शहर की सुरक्षा में तैनात रहेंगे 10 हजार पुलिसकर्मी

लालबाजार सूत्रों के अनुसार, चतुर्थी से ही शहर में 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात हो जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 1:17 AM

कोलकाता. दुर्गा पूजा के दौरान महानगर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी. लालबाजार सूत्रों के अनुसार, चतुर्थी से ही शहर में 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात हो जायेंगे. डिप्टी कमिश्नर रैंक के 36 अधिकारी निगरानी रखेंगे. बड़े पूजा मंडपों के आसपास कुल 58 वॉच टावर बनाये गये हैं. जिस पंडाल में अधिक भीड़ होती है, वहां ड्रोन से नजर रखी जायेगी. जलमार्ग पर निगरानी के लिए प्रत्येक फेरी घाट पर डीएमजी एवं रिवर ट्रैफिक पुलिस की टीम तैनात रहेगी. नदी में रिवर ट्रैफिक पुलिस गश्त लगा रही है. प्रत्येक इलाकों में बाइक से पुलिस की टीम पेट्रोलिंग कर रही है. 16 क्विक रिस्पांस टीमें तैनात की जायेंगी. महानगर सहित बड़े पूजा मंडपों के आसपास कुल 30 एम्बुलेंस खड़ी रखी जायेंगी. 200 जगहों पर बनायी गयी पुलिस पिकेट: पूजा के दौरान भीड़ नियंत्रित करने के लिए 200 जगहों पर पुलिस पिकेट बनायी गयी है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी. शहर में जगह-जगह नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही है. सिविल ड्रेस में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी: बड़े पंडालों में भीड़ अधिक होती है. अपराधी इसका फायदा उठाने की ताक में रहते हैं. इसलिए वैसी जगहों पर सिविल ड्रेस में कोलकाता पुलिस की टीम गश्त लगा रही है. लालबाजार के खुफिया विभाग, स्पेशल ब्रांच और अन्य शाखाओं के सदस्यों को हमेशा सतर्क रहने को कहा गया है. बाजारों में पूजा की खरीदारी अंतिम चरण में है. इसके मद्देनजर धर्मतला, हाथीबागान समेत विभिन्न बाजारों में सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी तैनात हैं. पूजा के दिनों में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए लगभग 4300 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर मुस्तैद रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version