दूसरे ग्रुप का ब्लड चढ़ाने से मरीज की हालत बिगड़ी
कोलकाता : एक बार फिर चिकित्सकीय लापरवाही का मामला सामने आया है. आरोप है कि दूसरे ग्रुप का ब्लड चढ़ाये जाने से एक मरीज की हालत बिगड़ गयी. इलाज के लिए उसे एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया है. मरीज का नाम असित कर्मकार (43) है. डायलिसिस के लिए उसे महानगर के संजीवनी पैथोलॉजी […]
कोलकाता : एक बार फिर चिकित्सकीय लापरवाही का मामला सामने आया है. आरोप है कि दूसरे ग्रुप का ब्लड चढ़ाये जाने से एक मरीज की हालत बिगड़ गयी. इलाज के लिए उसे एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया है. मरीज का नाम असित कर्मकार (43) है. डायलिसिस के लिए उसे महानगर के संजीवनी पैथोलॉजी में ले जाया गया था.
मरीज का ब्लड ग्रुप ए पॉजेटिव है, जबकि उसे बी पॉजेटिव ग्रुप का ब्लड चढ़ाया जा रहा था. रक्त का कुछ भाग शरीर में जाते ही असित की तबीयत बिगड़ने लगी. जैसे ही हेल्थकर्मियों को इसकी जानकारी मिली, डायलिसिस बंद कर मरीज को सेलाइन चढ़ाना शुरू कर दिया. असित की पत्नी मिठू कर्मकार ने चिकित्सकीय लापरवाही की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी है.