आइआइटी खड़गपुर व पेनसिलवानिया यूनिवर्सिटी में करार
कोलकाता. महानगर के पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए आइआइटी खड़गपुर और अमेरिका की पेनसिलवानिया यूनिवर्सिटी के बीच एक करार हुआ है. दोनों संयुक्त रूप से अपने तरीके से इस समस्या का हल निकालेंगे. सस्टेनेबल डेवलपमेंट ऑफ टी गार्डेन एंड इश्यू ऑफ अर्बन वेटलैंड विषय पर अमेरिकन सेंटर स्थित लिंकन हॉल में एक कार्यशाला […]
कोलकाता. महानगर के पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए आइआइटी खड़गपुर और अमेरिका की पेनसिलवानिया यूनिवर्सिटी के बीच एक करार हुआ है. दोनों संयुक्त रूप से अपने तरीके से इस समस्या का हल निकालेंगे. सस्टेनेबल डेवलपमेंट ऑफ टी गार्डेन एंड इश्यू ऑफ अर्बन वेटलैंड विषय पर अमेरिकन सेंटर स्थित लिंकन हॉल में एक कार्यशाला भी आयोजित की गयी, जिसमें टॉलीवुड अभिनेता शरलक होम्स और सव्यसाची चक्रवर्ती शामिल थे़.
कार्यक्रम में अमेरिकन काउंसिल जनरल क्रेग एल हॉल ने 21वीं सदी की चुनौतियों के लिए भारत के साथ शैक्षणिक करार की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने आइआइटी खड़गपुर के साथ पेनसिलवानिया यूनिवर्सिटी के साथ करार को काफी संतोषजनक बताया. अभिनेता सव्यसाची चक्रवर्ती ने अपने नौ मिनट के वृत्तचित्र के माध्यम से पर्यावरण की खूबसूरती को पेश किया.
इस अवसर पर टी-बोर्ड ऑफ इंडिया के निदेशक डॉ विश्वजीत बेरा, आइआइटी खड़गपुर के प्रो एके दत्ता, डॉ ध्रुवज्योति घोष, डॉ महामाया चटर्जी, मकाईबारी टी इस्टेट के राजा बनर्जी ने भी अपना विचार रखा.