कोलकाता: एनआइए ने बांग्लादेश से 2,000 रुपये के जाली नोटों में 3.9 लाख रुपये कीमत के नोटों की तस्करी करने में कथित रुप से संलिप्त दो लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है.
एनआइए ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि मालदा निवासी दो आरोपियों हबीबउर रहमान और फकीरुल एसके उर्फ आकाश उर्फ फकीरुल शेख पर भारत की आर्थिक अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की मंशा से देश में जाली नोटों की तस्करी करने और उनका चलन करने का आरोप लगाया गया है. एजेंसी ने कहा, यह मामला इस वर्ष छह मार्च को मालदा के होटल शाइन से बरामद हुए 3.9 लाख रुपये कीमत के 2,000 रुपये के जाली नोटों की जब्ती से जुड़ा हुआ है. नोट हबीबउर और फकीरुल के पास से बरामद हुए थे.
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और जांच के बाद दो जून को आरोपपत्र दायर किया गया है. शुरुआत में इससे जुड़ा मामला मालदा जिले के इंग्लिश बाजार थाने में दर्ज हुआ था. 2,000 रुपये के जाली नोट बरामद होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मामले की जांच एनआइए को सौंपी थी. एजेंसी ने इस सिलसिले में 28 मार्च, 2017 को प्राथमिकी दर्ज की. एनआइए का कहना है कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने बांग्लादेश में दाकू शेख नामक व्यक्ति से जाली नोट खरीदे हैं.