सभ्यता-संस्कृति भूल चुकी है भाजपा : मानस
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मानस रंजन भुईंया ने मंगलवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह जो पार्टी करते हैं, वह सभ्यता व संस्कृति भूल चुकी है. उन्होंने जिस प्रकार का बयान दिया है, उसकी सब जगह निंदा हो रही है, इसलिए इस पर वह अभी […]
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मानस रंजन भुईंया ने मंगलवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह जो पार्टी करते हैं, वह सभ्यता व संस्कृति भूल चुकी है. उन्होंने जिस प्रकार का बयान दिया है, उसकी सब जगह निंदा हो रही है, इसलिए इस पर वह अभी कुछ नहीं कहेंगे. 11 जून को सबंग में तृणमूल कांग्रेस की सभा है और इसका जवाब वह उसी सभा के दौरान ही देंगे.
गौरतलब है कि सोमवार को एक सभा के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मानस भुईंया पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतनेवाले मानस भुईंया निजी स्वार्थ को देखते हुए पार्टी छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. एक हत्या के मामले से बचने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का दामन थाम लिया है. उनके इस बयान पर ही मानस भुईंया ने यह जवाब दिया है.