सीएम ने घूमा टाइगर हिल, कैबिनेट की बैठक आज
दार्जिलिंग. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को टाइगर हिल का दौरा किया. मुख्यमंत्री गत 5 जून से पहाड़ के दौरे पर हैं. वह अभी दार्जिलिंग के सरकारी अतिथि गृह रिचमाउंड हिल में रुकी हुई हैं. बुधवार को दोपहर करीब एक बजे के आसपास मुख्यमंत्री टाइगर हिल के लिए निकलीं. शाम करीब 4 बजे वह टाइगर […]
दार्जिलिंग. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को टाइगर हिल का दौरा किया. मुख्यमंत्री गत 5 जून से पहाड़ के दौरे पर हैं. वह अभी दार्जिलिंग के सरकारी अतिथि गृह रिचमाउंड हिल में रुकी हुई हैं. बुधवार को दोपहर करीब एक बजे के आसपास मुख्यमंत्री टाइगर हिल के लिए निकलीं. शाम करीब 4 बजे वह टाइगर हिल से लौटीं. मुख्यमंत्री की टाइगर हिल यात्रा के दौरान कठोर सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था. गुरुवार को पहाड़ पर कैबिटनेट की बैठक होने वाली है. मंगलवार को सीएम ने महाकाल मंदिर का दर्शन किया.
आमतौर पर मंत्रिमंडल की बैठक राज्यों की राजधानी में होती है, पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने मंत्रिमंडल को एेतिहासिक शहर कोलकाता से उठा कर दूर पहाड़ों पर दार्जिलिंग जा पहुंची हैं. सरकार आपके द्वार नारे को सार्थक करते हुए मुख्यमंत्री अब तक प्रत्येक जिले में जा कर प्रशासनिक बैठक कर रही थीं, पर उससे भी दो कदम आगे बढ़ कर अब वह अपने मंत्रिमंडल की बैठक भी राजधानी से दूर करने जा रही है. इसकी शुरूआत दार्जिलिंग से होगी. जहां आठ जून अर्थात गुरूवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक होगी.
मंत्रिमंडल की बैठक के लिए मुख्यमंत्री तो पहले से ही वहां मौजूद हैं. बुधवार को उनके मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी दार्जिलिंग के लिए रवाना हो गये. पहाड़ पर हो रही मंत्रिमंडल की इस पहली बैठक में कुछ अहम फैसले लिये जा सकते हैं. गौरतलब है कि चंद दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने यह एलान किया था कि वह साल में अपने मंत्रिमंडल की दो बैठक पहाड़ पर एवं दो बैठक जंगलमहल में करेंगी. इसके तहत पहाड़ पर पहली बैठक आठ जून को दार्जिलिंग में होगी.