कर्ज में डूब रहे किसान, वो कर रहे मन की बात

कोलकाता. मोदी सरकार ने तीन साल पूरे कर लिये है. केंद्र सरकार के तीन साल के रिपोर्ट कार्ड पर प्रकाश डालने के लिए शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस की ओर से महानगर के विधान भवन में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जहां‍ ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व कांग्रेस के सांसद तरुण गोगोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2017 8:37 AM
कोलकाता. मोदी सरकार ने तीन साल पूरे कर लिये है. केंद्र सरकार के तीन साल के रिपोर्ट कार्ड पर प्रकाश डालने के लिए शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस की ओर से महानगर के विधान भवन में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जहां‍ ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व कांग्रेस के सांसद तरुण गोगोई ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के तीन साल के रिपोर्ट कार्ड को फिसड्डी बताया. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर नरेंद्र मोदी अपनी सरकारी की सफलताएं को गिना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार विगत तीन सालों में हर मोरचे पर फिसड्डी साबित हुई है.

मोदीजी ने सत्ता में आने से पहले हर साल करीब दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. इस हिसाब से विगत तीन सालों में छह करोड़ लोगों को रोजागार मिलना चाहिए था लेकिन मात्र तीन लाख लोगों को ही रोजगार मिला है. किसान कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं और सरकार मन की बात करने में व्यस्त है. देश में तनाव का माहौल है. उन्होंने मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के दौरान राहुल गांधी की गिरफ्तारी की निंदा की साथी ही दार्जिलिंग में भड़की हिंसा पर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया.

रोगजार के बजाय युवाओं को बनाया गौ रक्षक : श्री गोगोई ने बताया कि केंद्र ने युवाओं को रोजगार देने के बजाय उन्हें गौ रक्षक बना दिया है. उनसे अब एंटी रोमियो स्क्वाड का भी काम कराया जा रहा है. देशभर के विश्वविद्यालयों में छात्रों को उनके बोलने के अधिकार से वंचित किया जा रहा है. एमफील व पीएचडी में स्कॉलरशिप के लिए आवंटित फंड में भी कटौती की जा रही है.
भाजपा शासित राज्यों में दंगे अधिक : सांसद ने बताया कि भाजपा शासित राज्यों में दलित समाज के प्रति सबसे ज्यादा आपराधिक मामले महाराष्ट्र,राजस्थान व मध्य प्रदेश में देखे जा रहे हैं. ये तीनों ही भाजपा शासित राज्य हैं.

Next Article

Exit mobile version