सीईएससी क्षेत्र में बिजली की मांग व खपत में रिकार्ड वृद्धि

कोलकाता: महानगर व आस-पास के क्षेत्रों में भीषण गरमी की वजह से बिजली की मांग व खपत दोनों में रिकार्ड वृद्धि दर्ज की गयी है. महानगर व आस-पास के इलाकों में बिजली आपूर्ति करनेवाली कंपनी सीईएससी लिमिटेड ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जून महीने के प्रथम सात दिनों में 268 मिलियन यूनिट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2017 8:37 AM
कोलकाता: महानगर व आस-पास के क्षेत्रों में भीषण गरमी की वजह से बिजली की मांग व खपत दोनों में रिकार्ड वृद्धि दर्ज की गयी है. महानगर व आस-पास के इलाकों में बिजली आपूर्ति करनेवाली कंपनी सीईएससी लिमिटेड ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जून महीने के प्रथम सात दिनों में 268 मिलियन यूनिट बिजली की खपत हुई है, जोकि पिछले वर्ष के 238 मिलियन यूनिट से 12.42 प्रतिशत अधिक है.

सात जून को इस क्षेत्र में बिजली की मांग बढ़ कर 2097 मेगावाट तक पहुंच गयी थी. बताया गया है कि 23 मई को बिजली की मांग ने पुराने सभी रिकार्ड तोड़ दिये थे, उस दिन बिजली की मांग बढ़ कर 2113 मेगावाट तक पहुंच गयी थी.

2016 व 2017 में जून के पहले सप्ताह में बिजली की मांग (मेगावाट में)
तारीख 2017 2016
एक जून 1687 1958
दो जून 1800 1982
तीन जून 2077 1766
चार जून 1829 1641
पांच जून 2020 1483
छह जून 2045 1696
सात जून 2097 1745

Next Article

Exit mobile version