पुलिस छापामारी में 100 बोतल शराब जब्त

जलपाईगुड़ी. गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर अभियान चलाकर जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी मात्रा में देसी-विदेशी शराब जब्त की है. शनिवार दोपहर को रानी नगर इलाके में कोतवाली थाने के आइसी बिशाश्रम सरकार के नेतृत्व में विशाल पुलिस वाहिनी ने छापामारी अभियान चलाया. अवैध रूप से शराब रखने और बेचने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2017 9:10 AM
जलपाईगुड़ी. गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर अभियान चलाकर जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी मात्रा में देसी-विदेशी शराब जब्त की है. शनिवार दोपहर को रानी नगर इलाके में कोतवाली थाने के आइसी बिशाश्रम सरकार के नेतृत्व में विशाल पुलिस वाहिनी ने छापामारी अभियान चलाया. अवैध रूप से शराब रखने और बेचने के आरोप में बिशु राय (45) को गिरफ्तार किया गया है.

आरोप है कि बिशु काफी दिनों से इस इलाके में अवैध शराब का कारोबार कर रहा था. छोटी-बड़ी मिलाकर उसके पास 100 बोतल शराब जब्त की गयी.

जब्त शराब की कीमत करीब 12 हजार रुपये है. बीते कई दिनों से पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि शाम होते ही रानी नगर इंडस्ट्रियल इलाके में आसामाजिक गतिविधियां शुरू हो जाती थीं. अवैध शराब की बिक्री भी धड़ल्ले से हो रही थी. इन शिकायतों के आधार पर पुलिस ने छापामारी की.

Next Article

Exit mobile version