एचआइटी व एचबीएस को राज्य में मिला प्रथम दर्जा

कोलकाता. हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एचआइटी) व हेरिटेज बिजनेस स्कूल (एचबीएस) को पूरे राज्य में प्रथम रैंक मिला है. हाल ही में आइएससी बोर्ड परीक्षा में हेरिटेज स्कूल की छात्रा अनन्या माइती ने पूरे देश में टॉपर का दर्जा हासिल किया. इससे हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस को एक नयी उपलब्धि हासिल हुई है. एजुकेशन वर्ल्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2017 9:12 AM
कोलकाता. हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एचआइटी) व हेरिटेज बिजनेस स्कूल (एचबीएस) को पूरे राज्य में प्रथम रैंक मिला है. हाल ही में आइएससी बोर्ड परीक्षा में हेरिटेज स्कूल की छात्रा अनन्या माइती ने पूरे देश में टॉपर का दर्जा हासिल किया. इससे हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस को एक नयी उपलब्धि हासिल हुई है. एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा शनिवार को हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को सेल्फ फिनांस्ड इंजीनियरिंग कॉलेजों (पश्चिम बंगाल) की श्रेणी में प्रथम दर्जा दिया गया है.

सेंटर फॉर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित एक सर्वे में इंडियन प्राइवेट हायर एजुकेशन रैंकिंग हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को राज्य में प्रथम रैंक दिया गया है. इसके साथ ही इसी सर्वे में एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा हेरिटेज बिजनेस स्कूल को निजी बी स्कूलों की श्रेणी में प्रथम दर्जा दिया गया है. इसकी अधिकृत घोषणा शनिवार को बेंगलुरु में आयोजित एक अवॉर्ड समारोह में की गयी. इस उपलब्धि पर हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के चैयरमेन पीआर अग्रवाल ने कहा कि यह अवॉर्ड पाकर बहुत खुशी व गर्व महसूस हो रहा है. इतने कम समय में संस्थान ने उत्कृष्टता का प्रमाण चिन्ह हासिल किया है. अपने संस्थान को बेहतर बनाने की हमारी कोशिश कामयाब हुई है. वहीं हेरिटेज बिजनेस स्कूल के चैयरमेन एचपी बुधिया ने कहा कि हम भविष्य में भी संस्थान की शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखेंगे. छात्रों को एक ग्लोबल लीडर बनाने के लिए संस्थान क्वालिटी एजुकेशन के साथ कई सुविधाएं दे रहा है. इस अवॉर्ड से हमको काफी खुशी है.

कल्याण भारती ट्रस्ट के सीइओ पीके अग्रवाल ने कहा कि संस्थान की इस उपलब्धि से हमारे छात्रों, शिक्षकों व समस्त फैकल्टी को काफी प्रोत्साहन मिलेगा. हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एक ऑटोनोमस संस्थान है, जो मौलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी से जुड़ा है.

इंस्टीट्यूट को नैक द्वारा बी++ का ग्रेड मिला है. प्रथम चरण में यह ग्रेड पानेवाला हमारा संस्थान राज्य का पहला सेल्फ फिनांस्ड इंजीनियरिंग कॉलेज है. इस संस्थान को देश के 150 टॉप इंजीनयिरंग कॉलेजों में व राज्य के तीन टॉप सेल्फ फिनांस्ड इंजीनियरिंग कॉलेज में गिना गया है.

यह रैंक भारत सरकार के एचआरडी मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2017 द्वारा प्रदान किया गया है. हाल ही में मौलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के आठवें दीक्षांत समारोह में हमारे इंजीनियरिंग के कई मेधावी छात्रों ने मेडल हासिल किया. संस्थान को बेस्ट रिसर्च प्रोजेक्ट अवॉर्ड 2017 भी दिया गया. संस्थान सभी शाखाओं में इसी तरह अपनी गुणवत्ता भविष्य में भी बनाये रखेगा.

Next Article

Exit mobile version