25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

मोदी फेस्ट में हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के लगे नारे

Advertisement

कोलकाता: शनिवार को हावड़ा के रेलवे ग्राउंड गुलमोहर पार्क में आयोजित मोदी फेस्ट के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेल मंत्री सुरेश प्रभु के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, भारतीय जनता युवा मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष तुषार कांति घोष, पार्षद गीता राय, पार्षद अनिता […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

कोलकाता: शनिवार को हावड़ा के रेलवे ग्राउंड गुलमोहर पार्क में आयोजित मोदी फेस्ट के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेल मंत्री सुरेश प्रभु के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, भारतीय जनता युवा मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष तुषार कांति घोष, पार्षद गीता राय, पार्षद अनिता सिंह, प्रदेश सचिव संजय सिंह, हावड़ा जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष देवांजल चटर्जी, भाजपा नेता जय बनर्जी, भाजपा के वरिष्ठ नेता उमेश राय मुख्य रूप से उपस्थित थे. पूरे कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ता हर-हर मोदी घर-घर मोदी के नारे लगाते रहे. पंडाल में मोदी सरकार की उलब्धियों की झांकी प्रस्तुत की गयी थी.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेल मंत्री श्री प्रभु ने कहा कि तीन वर्षों में रेलवे में काफी काम हुआ है. रेलवे की वर्तमान समस्याओं के लिए लंबे समय से इस पर ध्यान नहीं दिये जाने का ऐतिहासिक कारण जिम्मेदार है, लेकिन उन भूलों को हम दोहराने नहीं जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम भारतीय रेल को आधुनिक, सक्षम और बेहतर बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं, जिससे कि भारतीय रेल दुनिया की सर्वश्रेष्ठ रेल बन सके. रेल मंत्री ने कहा कि सबसे अधिक जोर रेल पटरियों के दोहरीकरण और तिहरीकरण पर दिया जा रहा है.

आजादी के बाद से आज तक 15 हजार किलोमीटर रेल ट्रैक के दोहरीकरण एवं तिहरीकरण का कार्य किया गया, जबकि 2015 के बाद से आज तक हम 12700 किलोमीटर ट्रैक के दोहरीकरण एवं तिहरीकरण की दिशा में आगे बढ़े हैं. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि तीन वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो काम हुए हैं, वे देश के आजादी के 60 वर्षों बाद भी नहीं हुए थे. अाज देश की आन, बान और शान में बढ़ोत्तरी हुई है. भारतीय जनता पार्टी अपनी उन उपलब्धियों को मोदी फेस्ट के माध्यम से आम जनता को बता रही है.

रेलमंत्री ने की पीएम की तारीफ
हावड़ा स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने यह समझा कि रेल के विकास से ही देश का विकास संभव हो पायेगा. उन्होेंने नारा दिया कि रेल बढ़ेगा, तो देश बढ़ेगा. श्री प्रभु ने कहा कि हम रेलवे की समस्याओं को जानने के लिए सदन में श्वेत पत्र लाये, जिससे हमें रेलवे की समस्याओं की सही जानकारी हो सके. हमने देखा कि रेलवे की सबसे मुख्य समस्या है निवेश न होना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने रेलवे में पांच वर्षों में 8,72000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनायी है. सिर्फ ढाई साल में ही हमें 3,75000 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. हम निवेश की योजना बना रहे हैं और जहां सबसे ज्यादा आवश्यकता होगी, वहीं हम निवेश करेंगे. पिछले तीन वर्षों में हमारी सरकार ने 16.5 हजार किलोमीटर नयी रेल लाइन तैयार की है. साथ ही देश की सभी मीटर गेज लाइनों को ब्राॅडगेज लाइन में परिवर्तित कर दिया गया है. जिन मार्गों पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक है (कोलकाता से दिल्ली और दिल्ली से मुंबई) उसपर ट्रेन की रफतार 200 सौ किलोमीटर प्रति घंटा की करने की दिशा में काम हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels