कोलकाता : देवादित्य प्रमाणिक IIT JEE Advanced 2017 में 38 वां रैंक
कोलकाता : कोलकाता का देवादित्य प्रमाणिक ज्वाइंट इंटरेंस परीक्षा (जेइइ) एडवांस में अखिल भारतीय स्तर पर 38वां रैंक हासिल कर पूर्वी क्षेत्र में टॉपर हुआ है. रविवार को जेइइ एडवांस की परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है. जेइइ एडवांस में उतीर्ण छात्रों का 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) तथा धनबाद में स्थित इंडियन स्कूल ऑफ […]
कोलकाता : कोलकाता का देवादित्य प्रमाणिक ज्वाइंट इंटरेंस परीक्षा (जेइइ) एडवांस में अखिल भारतीय स्तर पर 38वां रैंक हासिल कर पूर्वी क्षेत्र में टॉपर हुआ है. रविवार को जेइइ एडवांस की परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है. जेइइ एडवांस में उतीर्ण छात्रों का 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) तथा धनबाद में स्थित इंडियन स्कूल ऑफ माइंस में प्रवेश में बीटेक में प्रवेश के अवसर मिलेंगे.
देवादित्य प्रमाणिक बिरला हाई स्कूल का छात्र है तथा उनसे पश्चिम बंगाल ज्वाइंट इंटरेंस परीक्षा (डब्ल्यूबीजेइइ) में प्रथम स्थान प्राप्त किया था तथा इस वर्ष सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकेंड्री एडुकेशन (सीबीएसइ) की 12वीं कक्षा की परीक्षा में भी टॉपर रहा था. लगातार तीन सफलताओं के बाद प्रमाणिक आज काफी खुश था. उसने अपनी सफलता के लिए अपने माता-पिता, दादा-दादी और शिक्षकों को धन्यवाद दिया. अपने पिता की भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि उसे उत्साहित करने में उनके पिता की काफी भूमिका रही.
उनकी मदद से ही वह बहुत ही अच्छे तरीक से अध्ययन कर पाया. उनका कहना है कि बिना उनकी मदद व आशीर्वाद के उसे यह सफलता नहीं मिलती. प्रमाणिक ने कहा कि वह प्रत्येक दिन औसत चार घटे पढ़ाई किया करता था. वह सदा ही भौतिकी, रसायन शास्त्र व गणित पर समान से ध्यान देता था. इन तीनों विषयों पर समान रूप से ध्यान देना संभवत: उसकी सफलता का मूल कारण है. उसने बताया कि वह भौतिकी के क्षेत्र में शोध करना चाहता है. उसने कहा कि वह अपनी इच्छा की पूर्ति के लिए अपनी पूरी कोशिश करेगा