पड़ोसी युवक और उसकी मां के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज

कोलकाता़ : बावनगाछी इलाके में नाबालिग छात्रा की फांसी लगा कर आत्महत्या के मामले में पड़ोस एक युवक और उसके मां के खिलाफ दत्तपुकुर थाने में शिकायत दर्ज कराया है़ घटना के बाद से ही आरोपी मृगांग दास और उसका परिवार फरार है़ छात्रा के परिजनोने दोनों पर छात्रा को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 9:08 AM
कोलकाता़ : बावनगाछी इलाके में नाबालिग छात्रा की फांसी लगा कर आत्महत्या के मामले में पड़ोस एक युवक और उसके मां के खिलाफ दत्तपुकुर थाने में शिकायत दर्ज कराया है़
घटना के बाद से ही आरोपी मृगांग दास और उसका परिवार फरार है़ छात्रा के परिजनोने दोनों पर छात्रा को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है़ प्राप्त खबरों के अनुसार बावनगांछी निवासी अन्वेशा चटोपाध्याय 10 वीं की छात्रा थी़ गत 7 जून को उसका शव उसके कमरे में फंदे से झूलता हुआ पाया गया था़ छात्रा के परिजनों का आरोप है कि मृगांग उनकी बेटी अक्सर परेशान किया करता था़
उसके फेसबुक पर भी उससे जबरन बात करने की कोशिश करता, उसकी बहन कोई बार धमकी दे चुका है़ आरोप है कि छात्रा के पिता के अनुपस्थिति में मृगांग ने घर में घूस कर अन्वेशा को जबरन एक मोबाइल फोन भी दिया था़ इस बात की शिकायत उसके घर वालों से भी की गयी थी़ लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ़ इससे परेशान होकर अन्वेशा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली़ पुलिस शिकातय के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है़ इस मामले में अबतक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है़

Next Article

Exit mobile version