ममता ने दी लालू प्रसाद को जन्मदिन की बधाई
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद प्रमुख लालू प्रसाद को उनकी 70वें जन्मदिन पर बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि लालूजी को जन्मदिन की शुभकामना. आपके लंबे व स्वस्थ जीवन की कामना करती हूं. गौरतलब है कि लालू प्रसाद का जन्म 11 जून 1948 को बिहार […]
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद प्रमुख लालू प्रसाद को उनकी 70वें जन्मदिन पर बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि लालूजी को जन्मदिन की शुभकामना.
आपके लंबे व स्वस्थ जीवन की कामना करती हूं. गौरतलब है कि लालू प्रसाद का जन्म 11 जून 1948 को बिहार के गोपालगंज जिला के फुलवरिया गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम कुंदन राय एवं मां का नाम मरछिया देवी था. पटना विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान ही वह छात्र राजनीति से जुड़ गये आैर जेपी आंदोलन का हिस्सा बन गये. 1990 में वह पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री बने. उन्होंने 2004-2009 तक रेल मंत्री के रूप में भी काम किया है.