भांगड़: सरकारी परियाेजना के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री ने दी चेतावनी, कहा अवैध हथियारों को थाने में जमा करायें भांगड़वासी
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को भांगड़ में एक सरकारी परियोजना का उद्घाटन के दौरान भांगड़ के रहनेवाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी भी इलाके में कई लोगों के घरों में अवैध हथियार पड़े हुए हैं. उन हथियारों को जल्द से जल्द थाने में जब्त करायें. नहीं तो राज्य सरकार अभियान […]
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को भांगड़ में एक सरकारी परियोजना का उद्घाटन के दौरान भांगड़ के रहनेवाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी भी इलाके में कई लोगों के घरों में अवैध हथियार पड़े हुए हैं. उन हथियारों को जल्द से जल्द थाने में जब्त करायें. नहीं तो राज्य सरकार अभियान चला कर प्रत्येक घर से हथियार जब्त करेगी और उसके बाद उचित कार्रवाई भी करेगी. गौरतलब है कि सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भांगड़ में राज्य सरकार की वृहद सड़क परियोजना का उद्घाटन किया.
उन्होंने इस मंच से लगभग 18000 किमी रास्ते के निर्माण के लिए आधारशिला रखा. उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्होंने जंगलमहल के आमलासोल में 10000 किमी रास्ते की नींव रखी थी और उन रास्तों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और आज फिर वह और 18000 किमी रास्ते के निर्माण की आधारशिला रख रही हैं.
चूंकि ये इलाका उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिला के मध्य में है, इसलिए उद्घाटन के लिए इस जगह का चयन किया है. उन्हाेंने कहा कि आप लोग किसी के बहकावे में ना आयें, कुछ प्राेमोटर यहां के कुछ लोगों को बहका रहे हैं और यहां अशांति फैला रहे हैं. ऐसा कतई नहीं होने दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ बाहर से आये लोग ये कुप्रचार कर रहे हैं और अफवाह फैला रहे हैं कि बिजली का तार ले जाने से कृषि नष्ट हो जायेगी, मां का गर्भ नष्ट हो जायेगा, ये पूरी तरह बेबुनियाद है. यह मनगढंत बातें हैं. कौन सी किताब में लिखा है कि बिजली ले जाने से फसल व गर्भ नष्ट हो जायेगा. उन्होंने रियल एस्टेट ग्रुप की विभिन्न कंपनियों का नाम लेते हुए कहा कि आप लोगों ने वैदिक विलेज, उन्नयन ग्रुप का नाम सुना होगा, ऐसी 3-4 कंपनियां हैं, वह कंपनियां यहां के लोगों के बीच अफवाह फैला रही हैं. यह कंपनियां आप लोगों को बहका कर आपकी खेती की जमीन हथियाना चाहती हैं.
इन सभी कंपनियों पर मेरी नजर है. जरूरत पड़ने पर प्रशासन इन की गतिविधियों को देखेगा. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अगर बिजली नही होगी तो आपके बच्चे शिक्षा कैसे हासिल करेंगे, उद्योग कैसे लगेंगे, दुकान-मकान कैसे जगमगाएंगे. आप अंधेरे में रहना चाहते हैं या उजाले में, हाथ उठाएं. वो लोग भी हाथ उठाएं जो अंधेरे में रहना चाहते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आये लोग चाहते हैं कि आपके बच्चे शिक्षा हासिल न कर पाएं. प्रमोटिंग के लिए आपकी खेती की ज़मीन औने पौने कीमत पर हथियाने की साज़िश की जा रही है. बाहर से लोग बम लेकर आ रहे है. आखिर इतना बम और बंदूक क्यों इकट्ठा किया है. इससे लोगों की जान जाएगी तो इसका जवाबदेह कौन होगा. बम- बंदूक फौरन पुलिस के पास जमा करवाये. वरना वह सभी बम- बंदूक बरामद करवा कर रहेंगी. उन्होंने कहा कि आपको कुछ शिकायत है तो बात करें.
वह स्थानीय लोगों से बात करने के लिए तैयार हूं, लेकिन बाहरी लोगों से बात नही करोएँगी, किसी राजनीतिक दल से बात नही करूंगी. आपको मुझसे बात करना है तो एसपी के पास नाम लिखवाएं, वह खुद बुला कर बात करेंगी. आप अगर किसी से गुस्सा है तो मुझे बताएं, अराबुल से गुस्सा है तो मुझे बताएं. मुझे जो करना है, आपके लिए जरूर करूंगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भांगड़ में राज्य सरकार की ओर से मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने और कई योजनाओं की घोषणा की.इस मौके पर सांसद सुब्रत बक्शी, सांसद मुकुल राय, सांसद अभिषेक बनर्जी, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, मंत्री अब्दुर रज्जाक मोल्ला व मंत्री ब्रात्य बसु सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे.