बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट हैक, शिकायत दर्ज
कोलकाता : बंगाल क्रिकेट संघ की आधिकारिक वेबसाइट हैक कर ली गयी और कैब ने इसके खिलाफ लाल बाजार स्थित पुलिस मुख्यालय में शिकायत दर्ज करायी है. डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट क्रिकेट एसोसिएशन आफ बंगाल डाट काम पर क्लिक करने से लिखा हुआ आता है कि तकनीकी कारणों से यह साइट अस्थायी तौर पर बंद कर दी […]
कोलकाता : बंगाल क्रिकेट संघ की आधिकारिक वेबसाइट हैक कर ली गयी और कैब ने इसके खिलाफ लाल बाजार स्थित पुलिस मुख्यालय में शिकायत दर्ज करायी है. डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट क्रिकेट एसोसिएशन आफ बंगाल डाट काम पर क्लिक करने से लिखा हुआ आता है कि तकनीकी कारणों से यह साइट अस्थायी तौर पर बंद कर दी गयी है.
नौ जून को यह साइट हैक कर ली गयी थी और एक अधिकारी के मुताबिक इसे आज फिर से शुरु कर दिया जायेगा. कैब के संयुक्त सचिव अविशेक डालमिया ने कहा : हमें आश्वासन मिला है कि अगले दो तीन दिन में समस्या सुलझ जायेगी. उम्मीद है कि जल्दी ही इसका हल निकलेगा.
कैब अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस समय आईसीसी चैम्पियंस टाफी के सिलसिले में इंग्लैंड में हैं.