झरिया कोल फील्ड में आग के कारण कई ट्रेनों का मार्ग बदला, कई रद्द
कोलकाता. झारखंड के झरिया कोल फील्ड में आग के कारण रेल मंत्रालय ने धनबाद-चंद्रपुरा सेक्शन में 15 जून से रेल यातायात रोकने का निर्णय लिया है. इसके तहत छह मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय के साथ मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है. इन ट्रेनों के नाम 1201 9/12020 हावड़ा-रांची-शताब्दी […]
इन ट्रेनों के नाम 1201 9/12020 हावड़ा-रांची-शताब्दी एक्सप्रेस (परिवर्तित मार्ग वाया धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा),18619/18620 रांची-दुमका एक्सप्रेस(परिवर्तित मार्ग वाया चित्तरंजन-आसनसोल-जोयचंडीपहाड़ा-भोजुडीह-तलगोरिया-बोकारो),18622/18621 हटिया-पटना एक्सप्रेस(परिवर्तित मार्ग चितत्तरंजन-आसनसोल-जोयचंडीपहाड़ा-भोजुडीह-चलगोरिया-बोकारो),13304/13303 रांची-धनबाद एक्सप्रेस(चित्तरंजन-आसनसोल-जोयचंडीपहाड़ा- भोजुडीह-चलगोरिया-बोकार से परिवर्तित), 13351/13352 धनबाद-अलापुज़हा एक्सप्रेस(परिवर्तित मार्ग धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा) और 15028 / 15027 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस (परिवर्तित मार्ग धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा) हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों रेलवे द्वारा इसी घटना के बाद 13 मेल/एक्सप्रेस और छह पैसेंजर ट्रेनों को रद्द रखने की घोषणा की गयी है. साथ ही सात ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाये जाने की सूचना मिली थी.
मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान उक्त मार्ग से मालगाड़ी का संचालन भी बंद रहेगा.उक्त ट्रेनों के साथ ही परिवर्तित ट्रेनों में 12019/20 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस तथा 11448/11447 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस को वाया धनबाद-गोमो-चंद्रापुरा से चलाया जायेगा. इसके अलावा रद्द ट्रेनों में 18627/28 रांची-हावड़ा(त्रि-साप्ताहिक),19413/14 कोलकाता-अहमदाबाद साप्ताहिक, 13025/26 भोपाल-हावड़ा (साप्ताहिक), 19607/08 कोलकाता-अजमेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) तथा 58013/14 बोकारो-हावड़ा पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं.