मैथ्यु सैम्युअल के इमेल का पुलिस ने दिया जवाब

कोलकाता. नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यु सैम्युअल द्वारा खुद की सुरक्षा की मांग पर मोचीपाड़ा थाने की पुलिस को भेजे गये इमेल का मोचीपाड़ा थाने की पुलिस ने जवाब भेज दिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस की तरफ से भेजे गये इमेल में कहा गया है कि मैथ्यु पहले कोलकाता आने की तारीख व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 9:50 AM
कोलकाता. नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यु सैम्युअल द्वारा खुद की सुरक्षा की मांग पर मोचीपाड़ा थाने की पुलिस को भेजे गये इमेल का मोचीपाड़ा थाने की पुलिस ने जवाब भेज दिया है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस की तरफ से भेजे गये इमेल में कहा गया है कि मैथ्यु पहले कोलकाता आने की तारीख व समय की जानकारी दें, फिर उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया जायेगा. बताया गया है कि इसके बाद मैथ्यु ने 15 जून को कोलकाता आने की फ्लाइट का टिकट थाने को इमेल के जरिये भेजा है.

अब पुलिस सुरक्षा के मामले में विचार कर रही है. गौरतलब है कि बिहार के पूर्व सांसद को धमकी देकर रुपये वसूली के मामले में मोचीपाड़ा थाने की पुलिस ने मैथ्यु सैम्युअल को पूछताछ के लिए कोलकाता बुलाया था. इस नोटिस के जवाब में मैथ्यु ने पुलिस को इमेल लिखकर खुद के लिए सुरक्षा की मांग की थी. इसके बाद पुलिस ने इसका जवाब भेजा.

Next Article

Exit mobile version