कोलकाता : लोकसभा चुनाव के पहले बदमाशों को रिवॉल्वर बेचने के पहले ही पुलिस की तत्परता से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना स्टैंड रोड इलाके में शनिवार रात की है. गिरफ्तार युवक का नाम टिंकू गुप्ता (19) है. उसके पास से पुलिस को दो सिंगल शॉटर रिवॉल्वर बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक स्टैंड रोड में एक रेस्तरां के पास एक युवक द्वारा हथियारों की डिलीवरी करने की गुप्त जानकारी उनके पास थी. जिस आधार पर शाम से ही इलाके में निगरानी रखी जा रही थी.
रात आठ बजे के करीब एक संदिग्ध युवक पर पुलिस को शक हुआ. पुलिस को देखते ही वह भागने की फिराक में था. उसे पकड़ कर उसकी तलाशी ली गयी. इस दौरान उसके पास से पुलिस को दो रिवाल्वर व एक कारतूस मिला. रविवार को अदालत में पेश करने पर आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. वह इन हथियार को किसे बेचने की फिराक में था इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है.