मैथ्यु आज आ सकते हैं कोलकाता

कोलकाता: मध्य कोलकाता के एक गेस्ट हाउस में रहकर बिहार के पूर्व सांसद से रंगदारी मांगने के मामले में अपना बयान दर्ज कराने नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यू सैमुअल गुरुवार को कोलकाता आ सकते हैं. कोलकाता पुलिस को उन्होंने इसी तरह की जानकारी दी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब तक मैथ्यू की तरफ से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 9:02 AM
कोलकाता: मध्य कोलकाता के एक गेस्ट हाउस में रहकर बिहार के पूर्व सांसद से रंगदारी मांगने के मामले में अपना बयान दर्ज कराने नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यू सैमुअल गुरुवार को कोलकाता आ सकते हैं. कोलकाता पुलिस को उन्होंने इसी तरह की जानकारी दी है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब तक मैथ्यू की तरफ से जानकारी दी गयी है कि वे गुरुवार सुबह 9.15 बजे दिल्ली से कोलकाता के लिए रवाना होंगे और 11.40 बजे दमदम के नेताजी शुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डे पर उतरेंगे. इसके बाद वे सीधे मोचीपाड़ा थाने जायेंगे और वहां पुलिस के सवालों का जवाब देंगे. इसके लिए पुलिस की तरफ से भी सवालों की सूची तैयार कर ली गयी है. मैथ्यू सैमुअल ने एक बार फिर से बुधवार को मोचीपाड़ा थाने की पुलिस को इमेल भेजकर सुरक्षा की मांग की है.

सूत्रों के मुताबिक उन्होंने कहा है कि कोलकाता पुलिस को चौथी बार इमेल भेजकर सुरक्षा की मांग करने के बावजूद उन्हें सुरक्षा देने को लेकर पुलिस की तरफ से कोई आश्वासन नहीं दिया गया है. इस कारण वे चिंतित हैं. वहीं इस मामले में थाने के सूत्र बताते हैं कि दमदम एयरपोर्ट कोलकाता पुलिस के दायरे के बाहर है. इस कारण मैथ्यू अगर विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट में पत्र भेजकर खुद के लिए सुरक्षा की मांग करते तो इस पर विचार हो सकता था. कोलकाता पुलिस के दायरे में आने के बाद कोलकाता पुलिस उनकी सुरक्षा के बारे में उन्हें आश्वस्त कर सकती है. वहीं इधर मैथ्यू की तरफ से कहा गया है कि मोचीपाड़ा थाने में अपना बयान दर्ज कराने के बाद वे वहां से नारद स्टिंग मामले में सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ व इडी दफ्तर भी जायेंगे. वहां भी अधिकारियों से मिलकर अपना बयान दर्ज करायेेंगे.

Next Article

Exit mobile version