35.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

33 स्कूलों के 228 छात्रों को मिला मेहनत का सम्मान

Advertisement

रानीगंज. ‘लगन के परिणाम को सम्मान का तिलक, सफल हुए आप, समाज हुआ गौरन्वित’ नारे के साथ प्रतिभावान छात्नों के प्रतिभा को और भी निखारने और सामान्य छात्नों को प्रतिभावान बनने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हिंदी समाचार ‘प्रभात खबर’ के चार दिवसीय प्रतिभा सम्मान कार्यक्र म के दूसरे दिन का आयोजन गुरु […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
रानीगंज. ‘लगन के परिणाम को सम्मान का तिलक, सफल हुए आप, समाज हुआ गौरन्वित’ नारे के साथ प्रतिभावान छात्नों के प्रतिभा को और भी निखारने और सामान्य छात्नों को प्रतिभावान बनने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हिंदी समाचार ‘प्रभात खबर’ के चार दिवसीय प्रतिभा सम्मान कार्यक्र म के दूसरे दिन का आयोजन गुरु वार को लायंस सुंदरमल पातेसरिया मेमोरियल कम्यूनिटी हॉल में हुआ.

अड्डा के चेयरमैन तापस बनर्जी, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) अवधेश पाठक, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ एएन झा, रानीगंज बोरो की चेयरमैन संगीत शारदा, इसीएल के श्रीपुर एरिया के महाप्रबंधक एसपी ठाकुर, होटल सिगAेचर के निदेशक अशेक संथालिया, सिल्वन प्लाई के चैनल प्रबंधक सुमन नाथ, बीडीएम बासुदेव दे, सेल्स एक्सक्यूटिव सन्नी राव, रानीगंज के डीलर शशिकांत शर्मा, रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ओमप्रकाश बाजोडिया, जामुडिया चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव अजय खेतान, एवीएस रियल्टर्स के निदेशक अरविंद सिंघानिया, शिखर डेवलपर्स के निदेशक मनोज भालोटिया, लायंस क्लब ऑफ रानीगंज के सचिव हर्षवर्धन खेतान, ‘प्रभात खबर’ के थोक वितरक रामआसन सिंह, गंधर्व कला संगम की निदेशक शास्वती चटर्जी, समाजसेवी संजय बाजोडिया, केपी सिंह, शेख जाकिर, मोहन भदानी, विमल बाजोडिया, सुरक्षा के अध्यक्ष दलजीत सिंह आदि ने छात्नों को मानपत्न और मेडल देकर सम्मानित किया. कार्यक्र म का शुभारम्भ अतिथियों ने दीप प्रज्विलत कर किया.

गंधर्व कला संगम के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्र म पेश किया. सीबीएसई, आईसीएससी तथा पश्चिम बंगाल बोर्ड के हिंदी माध्यम स्कूलों के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के बच्चों को सम्मानित किया गया. जिसमें रानीगंज और जामुडिया इलाके के 14 उच्च माध्यमिक और 19 माध्यमिक स्कूलों के 228 छात्नों को सम्मानित किया गया. आमंत्रित अतिथियों ने छात्नों को जीवन मे सफल होने के जरूरी टिप्स दिए. बड़ई संख्या में सम्मानित होनेवाले छात्रों के अभिभावक भी समारोह में उत्साहित थे. ‘प्रभात खबर’ के राज्य प्रसार प्रबंधक देवाशीष ठाकुर के नेतृत्व में पूरी टीम सक्रिय थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels