मंत्री ने दमकल अधिकारी को किया क्लोज

कोलकाता. राज्य के दमकल मंत्री व कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी ने महानगर के एक दमकल स्टेशन के अधिकारी को क्लोज किया है. इसके मद्देनजर उन्होंने गुरुवार को अपने आवास पर एक संवाददाता सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया बेहला कमला बालिका विद्यालय में कक्षा आठ से अपग्रेड कर इसे 12 तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 9:48 AM
कोलकाता. राज्य के दमकल मंत्री व कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी ने महानगर के एक दमकल स्टेशन के अधिकारी को क्लोज किया है. इसके मद्देनजर उन्होंने गुरुवार को अपने आवास पर एक संवाददाता सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया बेहला कमला बालिका विद्यालय में कक्षा आठ से अपग्रेड कर इसे 12 तक किया जा रहा है.

इसके लिए स्कूल को फायर लाइसेंस के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र चाहिए. इस सर्टिफिकेट के लिए स्कूल प्रबंधन के बेहला फायर स्टेशन जाने पर उनसे सर्टिफिकेट के लिए रिश्वत मांगी गयी थी. अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए स्कूल के पास सभी जरूरती कागजात होने के बाद भी पानी की पाइप लाइन और स्कूल की छत पर पाइपलाइन बैठाने की अनुमति के लिए स्कूल प्रबंधन से रिश्वत मांगी जा रही थी.

इस घटना से स्थानीय पार्षद व बोरोे चेयरमैन को अवगत कराया गया. इसके बाद स्थानीय पार्षद ने इसकी शिकायत मेयर व दमकल मंत्री से की. मंत्री ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी स्टेशन ऑफिसर टी. के सिन्हा को क्लोज कर उन्हें कंपल्सरी वेटिंग पर भेज दिया है.

आरोपी अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गयी है. दमकल मंत्री ने इस मामले से डीजी फायर को अवगत करवाया है. इसी मामले में मेयर ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. दमकल विभाग के किसी कार्य के लिए अगर कोई अधिकारी रिश्वत मांगता है, तो लोग इस नंबर पर फोन कर जानकारी दे सकते हैं जो इस प्रकार है : 8478888888.