मोदी को वापस गुजरात भेजने के लिए रहें तैयार : कल्याण
हुगली. रिसड़ा में चार नंबर गेट के पास रामकृष्ण रोड को ढलाई कर तैयार किया गया है. सांसद कल्याण बनर्जी ने उसका उदघाटन किया. इस मौके पर सांसद ने लोगों से मोदी को वापस गुजरात भेजने के लिए तैयार रहने के लिए कहा. ... उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदुओं व मुसलमानों को बांटने का कार्य […]
हुगली. रिसड़ा में चार नंबर गेट के पास रामकृष्ण रोड को ढलाई कर तैयार किया गया है. सांसद कल्याण बनर्जी ने उसका उदघाटन किया. इस मौके पर सांसद ने लोगों से मोदी को वापस गुजरात भेजने के लिए तैयार रहने के लिए कहा.
उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदुओं व मुसलमानों को बांटने का कार्य कर रही है. 2014 से भाजपा भारत की जनता को बेवकूफ बना रही है. बंगाल में ममता सरकार के नेतृत्व में चौतरफा विकास हो रहा है. मानव धर्म का पालन हो रहा है.
यहां पर ईद एवं रथ उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने श्रीरामपुर एवं रिसड़ा नगरपालिका के कार्यों की प्रशंसा भी की. इस अवसर पर रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, श्रीरामपुर नगरपालिका के चेयरमैन अमियो मुखर्जी, वाइस चेयरमैन जाहिद हसन, चेयरमैन इन काउंसिल चंद्रमणि सिंह, पार्षद विजेता देवटिया, श्रीरामपुर के पार्षद राजेश सिंह व अन्य उपस्थित थे.
