सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी में लॉ स्कूल भी रहेगा

कोलकाता. शिक्षा की गुणवत्ता के मामले में न केवल बंगाल में बल्कि पूरे देश में सेंट जेवियर्स की प्रतिष्ठा बनी हुई है. अब इस संस्थान को यूनिवर्सिटी के रूप में नयी पहचान मिली है. यूनिवर्सिटी की मंजूरी मिलने के बाद राजरहाट, न्यू टाऊन में बने नये कैंपस का कार्यक्षेत्र बढ़ा दिया गया है. यह कैंपस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2017 10:59 AM
कोलकाता. शिक्षा की गुणवत्ता के मामले में न केवल बंगाल में बल्कि पूरे देश में सेंट जेवियर्स की प्रतिष्ठा बनी हुई है. अब इस संस्थान को यूनिवर्सिटी के रूप में नयी पहचान मिली है. यूनिवर्सिटी की मंजूरी मिलने के बाद राजरहाट, न्यू टाऊन में बने नये कैंपस का कार्यक्षेत्र बढ़ा दिया गया है. यह कैंपस लगभग 17 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है. इस कैंपस में एक लॉ स्कूल भी खोला गया है. यहां के छात्रों को कानून की पढ़ाई के लिए बाहर न जाना पड़े, इसके लिए यह केंद्र खोला गया है.

यह जानकारी यूनिवर्सिटी के प्रथम वाइस चांसलर फादर फिलिक्स राज ने दी. उन्होंने बताया कि यहां लड़के व लड़कियों के लिए अलग-अलग दो होस्टल बनाये गये हैं. प्रत्येक होस्टल में 1000 छात्रों को दाखिला क्राइटेरिया के आधार पर दिया जायेगा. एक-दो साल के अंदर यहां कई शैक्षणिक गतिविधियों का विस्तार होगा, इसको ध्यान में रख कर ही 14 तल्ले की विशाल बिल्डिंग तैयार की गयी है, जिसमें कुछ नये विभाग शिफ्ट किये जायेंगे. यहां अलग से लाइब्रेरी व रिसर्च कार्यों के लिए एकेडमिक विभाग भी खोला गया है. सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिए कैंपस में ही फुटबॉल फील्ड, स्पोर्ट्स एकेडमी, स्वीमिंग पुल, एक बड़ा सा फूड कोर्ट व जिम की व्यवस्था भी की गयी है.

इसका उदघाटन आठ जुलाई को किया जायेगा. यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिए बीकॉम, एमकॉम, सोशल वर्क में एमए, मास कम्युनिकेशन में एमए, इंगलिश में मास्टर्स की सुविधा उपलब्ध रहेगी. सेंट जेवियर्स के एक फैकल्टी सदस्य ने बताया कि नये कोर्स के लिए व ज्यादा से ज्यादा छात्रों को आवासीय सुविधा देने के लिए कैंपस में काफी बड़े होस्टल बनाये गये हैं. यहां पर मेरिट के आधार पर यूजी छात्रों का चयन किया जायेगा. पीजी के मामले में छात्रों का दाखिला टेस्ट लिया जायेगा. यूनिवर्सिटी में सभी कोर्स के लिए फीस स्ट्रक्चर क्या होगा, यह इसके उदघाटन के बाद ही तय किया जायेगा. प्रथम वर्ष में लगभग 650 छात्र इस कोर्स में नामांकन करेंगे. पीजी कोर्स में प्रत्येक विभाग में इनटेक क्षमता 50 होगी. अगले सत्र में बीए में मास कम्युनिकेशन, मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन में एमए, इकोनोमिक्स में एमए, एमएड कोर्स भी शुरू करने की योजना है. यूनिवर्सिटी में तीन साल के अंदर ही कुछ वोकेशनल कोर्स भी शुरू किये जाने की योजना है. इसमें कुछ गरीब छात्रों को सेंट जेवियर्स की समाज कल्याण योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version