पहाड़ की परिस्थिति के लिए सीएम जिम्मेदार : राहुल

कोलकाता. दार्जीलिंग की परिस्थिति के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में दूरदर्शिता का अभाव है. जब वहां पर्यटकों के जाने का समय है, पूरा पहाड़ पर्यटकों से भरा हुआ है, ऐसे समय में मुख्यमंत्री ने वहां आग लगाने का काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2017 10:59 AM
कोलकाता. दार्जीलिंग की परिस्थिति के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में दूरदर्शिता का अभाव है. जब वहां पर्यटकों के जाने का समय है, पूरा पहाड़ पर्यटकों से भरा हुआ है, ऐसे समय में मुख्यमंत्री ने वहां आग लगाने का काम किया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों को लेकर आखिर क्यों ऐसे समय में दार्जीलिंग दौरे पर गयीं, यह समझ के बाहर है.

अभी पहाड़ की जो स्थिति हुई है, उसे पुलिस या प्रशासन नियंत्रित नहीं कर सकती है. आखिरकार, स्थिति को काबू में करने के लिए मुख्यमंत्री को केंद्रीय सुरक्षा बल को ही बुलाना पड़ा. एक समय ऐसा था, जब मुख्यमंत्री ने इन केंद्रीय सुरक्षा बल के खिलाफ ही बयानबाजी की थी. श्री सिन्हा ने कहा कि पहाड़ पर राजनीतिक रूप से कब्जा जमाने के लिए मुख्यमंत्री अड़ी हुई हैं.

लेकिन अभी पहाड़ की परिस्थिति को शांत करना ज्यादा जरूरी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को सबसे पहले समस्या का समाधान सूत्र निकालने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए और साथ ही उनको गोरखा जनमुक्ति मोरचा के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत कर समस्या का समाधान करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version