दार्जीलिंग समस्या के लिए सरकार की गलत नीति जिम्मेदार : कांग्रेस

कोलकाता. पहाड़ में हिंसक स्थिति के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा डंडा मार कर ठंडा करने की नीति के कारण ही पहाड़ की स्थिति खराब हुई है. श्री चौधरी ने कहा कि पहाड़ पर कई लोगों की मौत की खबर मिली है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2017 10:59 AM
कोलकाता. पहाड़ में हिंसक स्थिति के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा डंडा मार कर ठंडा करने की नीति के कारण ही पहाड़ की स्थिति खराब हुई है. श्री चौधरी ने कहा कि पहाड़ पर कई लोगों की मौत की खबर मिली है और कई लापता हैं. पुलिस पर भी हमला किया गया है.

मुख्यमंत्री के अहंकार ने पहाड़ को अग्निकुंड बना दिया है. श्री चौधरी का कहना था कि पहाड़ में व्यक्तित्व की लड़ाई चल रही है. एक तरफ विमल गुरुंग तो दूसरी ओर ममता बनर्जी हैं. दोनों की ही कोशिश पहाड़ के लोगों और समतल के लोगों के बीच विभेद तैयार करना है.

कांग्रेस का मानना है कि पहाड़ और समतल दोनों ही बंगाल का है. मुख्यमंत्री को चाहिए कि सहनशीलता का परिचय देते हुए शांत होकर स्थिति का मुकाबला करें. जबकि हंगामा जारी रखकर राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश जारी है. श्री चौधरी ने आशंका प्रकट की कि पहाड़ की आग नीचे भी उतरेगी. इसमें तराई और डुअर्स दोनों ही झुलस सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version