पहले घर के सामने चलायी गोली, अब जेल से दे रहा धमकी
बेलियाघाटा के अलावा लालबाजार के साइबर थाने में पीड़िता ने की शिकायत कोलकाता. बेलियाघाटा में झुमकी दास को घर से बाहर बुला कर उस पर गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार उसके कथित प्रेमी दिवाकर दे पर अब जेल से उसे फोन पर धमकी देने का आरोप लगा है. झुमकी ने इसकी शिकायत बेलियाघाटा थाना […]
बेलियाघाटा के अलावा लालबाजार के साइबर थाने में पीड़िता ने की शिकायत
कोलकाता. बेलियाघाटा में झुमकी दास को घर से बाहर बुला कर उस पर गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार उसके कथित प्रेमी दिवाकर दे पर अब जेल से उसे फोन पर धमकी देने का आरोप लगा है.
झुमकी ने इसकी शिकायत बेलियाघाटा थाना के अलावा लालबाजार के साइबर विभाग के अधिकारियों से भी की है. शिकायत में झुमकी ने कहा है कि प्रेसिडेंसी जेल में दिवाकर के जाने के बाद दो बार उसे फोन पर धमकी मिल चुकी है. इसके अलावा जेल में दिवाकर दे लगातार फेसबुक पर ऑनलाइन रहता है. इससे जाहिर होता है कि वह कितना पहुंचवाला है. इसके कारण उसे अपनी जान का खतरा सता रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ज्ञात हो कि प्रेमिका के साथ कहा-सुनी के बाद गुस्से में आकर बेलियाघाटा इलाके में दिवाकर दे ने झुमकी दास पर उसके घर के बाहर फायरिंग की थी. इसके बाद पुलिस ने दिवाकर को गिरफ्तार किया था.