मोरचा के डुआर्स बंद का खास असर नहीं

बाजार-हाट खुले रहे जलपाईगुड़ी : डुवार्स बंद के दौरान गोरखा जनमुक्ति मोरचा के समर्थक कुछ जगहों पर ही पिकेटिंग करते और इकट्ठा होते देखे गये. अधिकतर जगहों पर पुलिस की ही तैनाती दिखी. जलपाईगुड़ी जिले के चामुर्ची और बागराकोट इलाके में मोरचा समर्थक इकट्ठा होते देखे गये. लेकिन यहां भी बंद समर्थकों से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2017 9:22 AM
बाजार-हाट खुले रहे
जलपाईगुड़ी : डुवार्स बंद के दौरान गोरखा जनमुक्ति मोरचा के समर्थक कुछ जगहों पर ही पिकेटिंग करते और इकट्ठा होते देखे गये. अधिकतर जगहों पर पुलिस की ही तैनाती दिखी. जलपाईगुड़ी जिले के चामुर्ची और बागराकोट इलाके में मोरचा समर्थक इकट्ठा होते देखे गये.
लेकिन यहां भी बंद समर्थकों से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की ही संख्या थी. गौरतलब है कि नागराकाटा के शिपचू में वाममोरचा शासन के समय आठ फरवरी 2011 को मोरचा के जुलूस के दौरान पुलिस की गोली से तीन समर्थक मारे गये थे. मोरचा ने अपने इन तीन समर्थकों की स्मृति में शहीद वेदी बना रखी है. शिपचू से कुछ ही दूरी पर स्थित कालिम्पोंग के कुमाई में पंचायत ऑफिस में और जलढाका व गोरुबथान में सरकारी गाड़ी में, मनसंग में पुलिस चौकी में शनिवार रात मोरचा समर्थकों ने आग लगा दी थी. इसे देखते हुए शिपचू में पुलिस की भारी व्यवस्था की गयी थी. प्रशासन ने तय किया था कि पहाड़ के मोरचा समर्थकों को किसी सूरत में शिपचू पार करके डुवार्स में घुसने नहीं देना है.
रविवार को गोरुबथान में मोरचा समर्थकों ने बंद के समर्थन में जुलूस निकाला. चामुर्ची में पुलिस ने मोरचा समर्थकों को सड़क पर नहीं निकलने दिया. जलपाईगुड़ी जिला पुलिस अधीक्षक अमिताभ माइती ने कहा कि बंद के दौरान कहीं से किसी अशांति और अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version