”सुलगते दार्जीलिंग” के बीच ममता बनर्जी एक सप्ताह के दौरे पर नीदरलैंड रवाना, बोलीं – मेरे मंत्री रखेंगे निगाह
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पर्वतीय इलाके दार्जीलिंग में जारी हिंसा के बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज सेनीदरलैंडके दौरे पर रवाना हो गयीं. वे वहां संयुक्त राष्ट्र के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगी.नीदरलैंडके लिए रवाना होने से पूर्व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनके मंत्री हिंसा ग्रस्त दार्जीलिंग की […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पर्वतीय इलाके दार्जीलिंग में जारी हिंसा के बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज सेनीदरलैंडके दौरे पर रवाना हो गयीं. वे वहां संयुक्त राष्ट्र के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगी.नीदरलैंडके लिए रवाना होने से पूर्व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनके मंत्री हिंसा ग्रस्त दार्जीलिंग की स्थिति पर नजर रखेंगे. कोलकाता एयरपोर्ट पर उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआइ से कहा – हिंसाग्रस्त प्रदर्शन सहन नहीं किया जायेगा, मेरे मंत्री हालात पर निगाह रखेंगे. ममता बनर्जी ने कहा है कि गोरखा जन मुक्ति मोर्चा दंगा करवाने की कोशिश में है.
आज नीदरलैंड के लिए रवाना होंगी मुख्यमंत्री
उल्लेखनीय है कि भाषाई विवाद के बाद शुरू हुएअलग गोरखालैंड राज्य की मांग पर केंद्र नजर रखे हुए हैं और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हालात का जायजा लेने के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर भी बात की है. ममता बनर्जी सरकार के बांग्ला भाषा की पढ़ाई को अनिवार्य किये जाने के फैसले का उत्तर बंगाल के पहाड़ी इलाके में तीखा विरोध हुआ है और गोरखा जन मुक्ति मोर्चा के प्रमुख बिमल गुरंग ने अब नये सिरे से अलग राज्य की मांग छेड़ दी है. हालांकिममता बनर्जी सरकार बाद में यह सफाई दे चुकीहै कि पर्वतीयइलाकों के लिए बांग्ला भाषा अनिवार्य नहीं है.
गोरखालैंड के समर्थन में मुसलिम समाज की रैली
पहाड़ों की रानी कहे जाने वाले दार्जीलिंग में इसको लेकर शनिवार को बेहद तीखा विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसमें 36 पुलिसकर्मी घायल हो गये, वहीं गोरखालैंड समर्थक तीन आंदोलन कारियों की मौत हो गयी थी. मोर्चा ने इनके शव को लेकर रविवार को रैली निकाली.