इस मामले में पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की गयी है. कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के उपाध्यक्ष अरूप मंडल की ओर से जारी प्रेस बयान में कहा है कि पूजा कंस्ट्रक्शन के मालिक के खिलाफ फ्लैट बिक्री के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की शिकायत बेलियाघाटा थाने में दर्ज करायी गयी है.
उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कराने के बाद से ही श्री श्रीवास्तव को तरह-तरह से धमकियां मिल रही हैं. उन्हें कहा जा रहा है कि यदि थाने से मामला वापस नहीं लिया गया, तो उनके परिवार को क्षति पहुंचायी जायेगी. श्री श्रीवास्तव ने बताया कि बेलियाघाटा थाना के अधिकारी व कोलकाता पुलिस उपायुक्त को पत्र लिख कर उन्होंने इसकी जानकारी दी है, साथ ही आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि पुलिस की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी, तो वे लोग अांदोलन के लिए बाध्य होंगे साथ ही कानूनी कार्रवाई भी करेंगे. दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि थाने में ठगी का मामला दायर होने के बाद से इस मामले की जांच की जा रही है. साथ ही आरोपी व्यक्ति की तलाश की जा रही है. फिलहाल वह फरार है. वहीं, आरोपी कंपनी के अधिकारियों से संपर्क की कोशिश करने पर सफलता नहीं मिली.