हावड़ा व बाली स्टेशन से टिकट दलाल गिरफ्तार
कोलकाता. रेलवे सुरक्षा बल के क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच ने अभियान चलाकर हावड़ा और बाली स्टेशन से दो टिकट दलालों को गिरफ्तार कर लिया. हावड़ा स्टेशन से गिरफ्तार आरोपी का नाम सुमित सोनकर (25) है. आरोपी हुगली जिले के रिसड़ा इलाके के एस नगर का रहने वाला है. उसके पास से आरपीएफ ने तीन आरक्षण टिकट(कीमत […]
कोलकाता. रेलवे सुरक्षा बल के क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच ने अभियान चलाकर हावड़ा और बाली स्टेशन से दो टिकट दलालों को गिरफ्तार कर लिया. हावड़ा स्टेशन से गिरफ्तार आरोपी का नाम सुमित सोनकर (25) है.
आरोपी हुगली जिले के रिसड़ा इलाके के एस नगर का रहने वाला है. उसके पास से आरपीएफ ने तीन आरक्षण टिकट(कीमत 3695 रुपये) और 1700 रुपये नगद बरामद किया है. सीआइबी ने आरोपी को हावड़ा आरपीएफ साउथ पोस्ट को सौंप दिया.उसके खिलाफ रेलवे एक्ट 143 के तहत ममला दर्ज किया गया है.
सीआइबी इंस्पेक्टर राजेश कुमार केशरी के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में एएसआइ प्रशांत कुमार, अमर घोष,तापस कुमार दास और बबलू प्रसाद शामिल रहे. प्रशांत कुमार ने बताया कि आरोपी प्रत्येक टिकट के लिए यात्रियों से दो से तीन सौ रुपये अतिरिक्त वसूलता था. इसके साथ बाली स्टेशन रेलवे सुरक्षा बल ने एक व्यक्ति को टिकटों की दलाली करते गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से 14 आरक्षित टिकट बरामद किये गये.