हावड़ा: कामरडांगा इलाके में स्थित कॉलेज में पुलिस ने की छापेमारी, फरजी मेडिकल कॉलेज का परदाफाश

कोलकाता/हावड़ा. फरजी डॉक्टर के बाद पुलिस ने फरजी मेडिकल कॉलेज का परदाफाश करते हुए संचालक काकद्वीप मेडिकल कॉलेज के फार्मासिस्ट को गिरफ्तार किया है. उसका नाम अमल खटुआ है. सीआइडी एवं जगाछा थाना के संयुक्त प्रयास से हावड़ा सेंट्रल कोलकाता मेडिकल कॉलेज के प्रधान अमल खटुआ को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद उसे हावड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2017 7:19 AM
कोलकाता/हावड़ा. फरजी डॉक्टर के बाद पुलिस ने फरजी मेडिकल कॉलेज का परदाफाश करते हुए संचालक काकद्वीप मेडिकल कॉलेज के फार्मासिस्ट को गिरफ्तार किया है. उसका नाम अमल खटुआ है. सीआइडी एवं जगाछा थाना के संयुक्त प्रयास से हावड़ा सेंट्रल कोलकाता मेडिकल कॉलेज के प्रधान अमल खटुआ को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद उसे हावड़ा अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को सात दिनों की सीआइडी हिरासत में भेज दिया है.
15 दिनों पहले हावड़ा के बाउड़िया से फरजी डॉक्टर के संदेह में राम शंकर सिंह को गिरफ्तार किया गया था, जिसके माध्यम से सीआइडी को अमल खटुआ के मेडिकल कॉलेज का पता चला. इसके बाद जागाछा थाना की पुलिस ने कामरडांगा इलाका स्थित इस कॉलेज में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को कॉलेज से कई फरजी प्रमाणपत्र एवं कुछ अन्य जरूरी कागजात मिले हैं.

मंगलवार रात सांतरागांछी के जगाछा के अरुपाड़ा से अमल खटुआ को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार वह एक सरकारी अस्पताल का फार्मासिस्ट है, लेकिन वह अपने घर पर सात-आठ वर्षों से फरजी मेडिकल कॉलेज चला रहा था. इलाके के लोगों का कहना है कि कई लड़के-लड़कियों को खटुआ के घर पर आते-जाते देखा जाता था, लेकिन किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं थी. अमल अपने घर में डॉक्टर का फरजी प्रमाणपत्र देने का काम कर रहा था. इस मामले का खुलासा होने के बाद इलाके के लोग अचंभित हैं.

साेनारपुर : फिर फरजी डॉक्टर गिरफ्तार
दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर से फिर नकली चिकित्सक की गिरफ्तारी हुई है. मंगलवार की रात को सोनारपुर थाना के आटघड़ा दासपाड़ा इलाके में अपने दवा दुकान स्थित निजी चेंबर से सुब्रत सरदार नामक उक्त चिकित्सक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसएस तपन नाम से एमबीबीएस डॉक्टर के रूप में वह लोगों की चिकित्सा कर रहा था. उसकी दवा दुकान को भी पुलिस ने सील कर दिया है. जानकारी के मुताबिक उसके चेंबर से पुलिस को कई जाली दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version