छह अगस्त को दुर्गापुर सहित सात निकायों में चुनाव की संभावना
कोलकाता. राज्य के छह नगर निकायों और नोटिफाइड एरिया अंतर्गत आनेवाले एक नगर निकाय का चुनाव छह अगस्त को होने की संभावना है. इन नगर निकायों में दुर्गापुर, हल्दिया, रानाघाट (अनुभाग), धूपगुड़ी, पांसकुड़ा, नलहाटी, नोटिफाइड एरिया अंतर्गत कूपर्स कैंप शामिल हैं. बताया जा रहा है कि कई कारणों की वजह से राज्य के छह नगर […]
बताया जा रहा है कि कई कारणों की वजह से राज्य के छह नगर निकायों और नोटिफाइड एरिया अंतर्गत एक नगर निकाय का चुनाव स्थगित था. सूत्रों के अनुसार राज्य के नगर व शहरी विकास विभाग द्वारा राज्य चुनाव आयोग को पत्र भेजा गया है.
पत्र में छह नगर निकायों व नोटिफाइड एरिया अंतर्गत आनेवाले एक नगर निकाय में चुनाव कराने की सिफारिश की गयी है. नगर व शहरी विकास विभाग द्वारा छह अगस्त के अलावा चुनाव कराने के लिए अन्य तारीख का भी सुझाव दिये गये हैं. सूत्रों के अनुसार छह अगस्त को चुनाव कराये जाने की संभावना ज्यादा है. हालांकि कि इस बारे में अभी तक आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गयी है. ध्यान रहे कि गत 14 मई को दार्जिलिंग समेत करीब सात नगर निकायों में चुनाव हुआ था. चुनाव के दौरान विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ दल पर धांधली व बूथ कैप्चर का आरोप लगाया था.