जमीन पर गिरने से प्रबीर को पड़ा था दिल का दौरा
कोलकाता: लेक इलाके के बालीगंज टैरेस में कमरे के अंदर 65 वर्षीय प्रवीर दास की मौत जमीन पर गिरने से दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई थी. शव की प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है.... पुलिस के मुताबिक जमीन पर गिरने के कारण उसकी आंखों के बायें हिस्से में गहरी चोट लगने […]
कोलकाता: लेक इलाके के बालीगंज टैरेस में कमरे के अंदर 65 वर्षीय प्रवीर दास की मौत जमीन पर गिरने से दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई थी. शव की प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है.
पुलिस के मुताबिक जमीन पर गिरने के कारण उसकी आंखों के बायें हिस्से में गहरी चोट लगने के कारण उसे दिल का दौरा पड़ा था. इसके कारण प्रवीर ने दम तोड़ दिया. इधर गहरा चोट लगने के कारण शरीर से काफी खून भी बह गया था, जिसके कारण घटना के समय उसका कत्ल किये जाने का प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा था.
पुलिस में इस घटना को लेकर किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. ज्ञात हो कि प्रवीर दास का शव कमरे में मंगलवार दोपहर को पाया गया था. पत्नी के काम के सिलसिले में बैंगलुरु व बेटी के मुंबई में रहने के कारण वह घर में अकेले थे. घर में काम करने आयी नौकरानी ने कमरे में उसे मृत देख कर इसकी खबर लेक थाने की पुलिस को दी थी.
