सीएम ने नीदरलैंड से बंगाल में निवेश का किया आह्वान, निवेश करने पर मिलेगी हर सुविधा

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नीदरलैंड के उद्योगपतियों से बंगाल में निवेश का आह्वान किया. सुश्री बनर्जी ने बुधवार को हेग में उद्योगपतियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में निरंतर विकास हो रहा है. राष्ट्रीय स्तर पर जीडीपी की दर 7.3 फीसदी है, जबकि बंगाल में जीडीपी की दर 10.59 फीसदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2017 9:43 AM
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नीदरलैंड के उद्योगपतियों से बंगाल में निवेश का आह्वान किया. सुश्री बनर्जी ने बुधवार को हेग में उद्योगपतियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में निरंतर विकास हो रहा है. राष्ट्रीय स्तर पर जीडीपी की दर 7.3 फीसदी है, जबकि बंगाल में जीडीपी की दर 10.59 फीसदी है. राष्ट्रीय स्तर पर सेवा क्षेत्र में विकास का दर 9.2 फीसदी है, जबकि बंगाल में यह 13.99 फीसदी है.

उन्होंने कहा कि 34 वर्षों के दौरान बंगाल में वाममोरचा के शासन के बाद पिछले छह सालों से बंगाल में विकास की धारा बह रही है. नीदरलैंड के उद्योगपति कृषि, उद्योग, खाद प्रसंस्करण, डेयरी, जलपथ सहित विभिन्न क्षेत्रों में निव‍ेश कर सकते हैं.

राज्य में निवेश करनेवालों को राज्य सरकार हर तरह की सुविधाएं देगी. बंगाल केवल देश की सांस्कृतिक राजधानी ही नहीं है, वरन यह पूर्वी भारत का गेटवे है. बंगाल उत्तर पूर्वी राज्यों, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, थाईलैंड, सिंगापुर व मलेशिया आदि से काफी नजदीक है. बंगाल प्रतिभाओं की राजधानी है. बंगाल में आयें और निवेश करें. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में लैंड बैंक है. लैंड मैप है तथा ई कॉमर्स की सुविधा है. राज्य सरकार निवेशकों को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करायेंगी.

ऊर्जा व प्रेरणा का स्रोत है संगीत : ममता
बुधवार को विश्व संगीत दिवस के अवसर पर भी उन्होंने सभी संगीत प्रेमियों को बधाई व शुभकामना दी है. इस अवसर पर अपने फेसबुक पेज पर सुश्री बनर्जी ने लिखा : आज विश्व संगीत दिवस है. संगीत सभी सीमाआें से आगे है आैर प्रेरणा व ऊर्जा के स्रोत के रूप में काम करता है. मुख्यमंत्री कहती हैं : संगीत को सभी पसंद करते हैं. मुझे भी संगीत पसंद है. संगीत सभी को एकजुट करता है. संगीत एक दुनिया बनाता है. सभी को मेरी शुभकामनाएं. गौरतलब है कि 21 जून को दुनिया भर में विश्व संगीत दिवस के रुप में मनाया जाता है.

Next Article

Exit mobile version