प्रेसिडेंसी जेल भेजे गये जस्टिस कर्णन
कोलकाता: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कोयंबटूर में मंगलवार की शाम गिरफ्तार कलकत्ता हाइकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस सीएस कर्णन को बुधवार दोपहर लगभग दो बजे चेन्नई से कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर लाया गया. एयरपोर्ट पर ही मेडिकल जांच की प्रक्रिया पूरी कर उन्हें वहां से सीधे दोपहर 3.15 बजे प्रेसिडेंसी जेल […]
कोलकाता: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कोयंबटूर में मंगलवार की शाम गिरफ्तार कलकत्ता हाइकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस सीएस कर्णन को बुधवार दोपहर लगभग दो बजे चेन्नई से कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर लाया गया. एयरपोर्ट पर ही मेडिकल जांच की प्रक्रिया पूरी कर उन्हें वहां से सीधे दोपहर 3.15 बजे प्रेसिडेंसी जेल ले जाया गया. वहां उन्हें अन्य कैदियों से अलग विशेष वार्ड में रखा गया.
सूत्रों के मुताबिक जस्टिस कर्णन को पहले एयरपोर्ट से विशेष स्कॉर्ट में विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने कोलकाता पुलिस तक पहुंचाया. इसके बाद चार स्कॉर्ट कार में कोलकाता पुलिस की टीम पूर्व न्यायाधीश को प्रेसिडेंसी जेल तक ले गयी. वहां मौजूद लोगों की भीड़ को देखते हुए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे. जेल के दोनों तरफ रास्तों पर बैरिकेड लगा कर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. जेल सूत्रों के मुताबिक जेल के अंदर उनके रहने के लिए मंगलवार रात को ही विशेष सुविधाओं से लैस सेल तैयार किया गया था. उनके सेल के आसपास अलग से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं.
क्या है आरोप : सुप्रीम कोर्ट की अवमानना के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस कर्णन को छह महीने के लिए जेल भेजने का निर्देश दिया था, जिसके बाद राज्य की सीआइडी टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए चेन्नई गयी थी.
सीने में दर्द की शिकायत एसएसकेएम ले जाये गये
कोलकाता. कोलकाता हाइकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस सीएस कर्णन को गिरफ्तार कर प्रेसिडेंसी जेल में ले जाने के बाद बुधवार शाम को उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की. इसके बाद उन्हें प्रेसिडेंसी जेल के अस्पताल में ले जाया गया.
वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पुलिस की सुरक्षा में एसएसकेएम अस्पताल के कार्डियॉलॉजी विभाग में ले जाया गया. वहां उनकी इसीजी हुई. इसके बाद उन्हें अस्पताल के एमरजेंसी विभाग में स्थानांतरित किया गया. यहां उनका इलाज हुआ. इस मामले में एसएसकेएम अस्पताल के निदेशक डॉक्टर अजय कुमार राय ने बताया कि उन्हें अस्पताल में भरती नहीं किया गया है. कार्डियॉलॉजी विभाग में इलाज करने के बाद एमरजेंसी विभाग में उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. बाद जस्टिस कर्णन को रात करीब 9.50 बजे वापस प्रेसिडेंसी जेल भेज दिया गया.