अंतिम रिपोर्ट मई में दे सकती है डेलायट
कोलकाता: अग्रणी सलाहकार कंपनी डेलायट सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया के पुनर्गठन को लेकर अपनी अंतिम रिपोर्ट कोयला मंत्रलय को मई में दे सकती है. आधिकारिक सूत्र के अनुसार, डेलायट मई में अपनी अंतिम रिपोर्ट दे सकती है. सूत्र ने कहा कि परामर्श कंपनी से मंत्रलय ने मार्च के अंत तक अपनी रिपोर्ट देने को […]
कोलकाता: अग्रणी सलाहकार कंपनी डेलायट सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया के पुनर्गठन को लेकर अपनी अंतिम रिपोर्ट कोयला मंत्रलय को मई में दे सकती है. आधिकारिक सूत्र के अनुसार, डेलायट मई में अपनी अंतिम रिपोर्ट दे सकती है.
सूत्र ने कहा कि परामर्श कंपनी से मंत्रलय ने मार्च के अंत तक अपनी रिपोर्ट देने को कहा था, लेकिन इसमें कुछ देरी हो गयी है.
डेलायट पहले ही मंत्रलय को मसौदा रिपोर्ट दे चुकी है. मंत्रलय ने कोल इंडिया के पुनर्गठन के बारे में अध्ययन के लिये छांटी गयी आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, केपीएमजी, क्रिसिल समेत नौ कंपनियों में से डेलायट को चुना था. पिछले साल सरकार के प्रस्ताव के जवाब में एसबीआई कैपिटल और इंफोसिस समेत कुल 17 कंपनियों ने प्रस्ताव का जवाब दिया था.