चुनाव के कारण थमा परियोजनाओं का कार्य

कोलकाता: चुनाव आचार संहिता लागू होते ही राज्य में चल रहे विभिन्न परियोजनाओं का काम रूक गया है, जिससे राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी नाखुश हैं. राज्य के विभिन्न जिलों में चल रही योजनाओं की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को नवान्न भवन में उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2014 8:43 AM

कोलकाता: चुनाव आचार संहिता लागू होते ही राज्य में चल रहे विभिन्न परियोजनाओं का काम रूक गया है, जिससे राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी नाखुश हैं. राज्य के विभिन्न जिलों में चल रही योजनाओं की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को नवान्न भवन में उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में राज्य के सभी विभागों के सचिव उपस्थित रहे. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सड़कों की मरम्मत व आधारभूत सुविधाओं से जुड़े परियोजनाओं पर काम रुकने को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की.

उन्होंने कहा कि राज्य में भले की चुनाव आचार संहिता लागू हो गया है, लेकिन जिन योजनाओं पर पहले से काम शुरू हो चुका है, वह किसी भी सूरत में रुकना नहीं चाहिए.

उन्होंने सड़कों के मरम्मत कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कोलकाता सहित राज्य के कई जिलों में विभिन्न थानों को तोड़ कर नये थानों के गठन करने की घोषणा की थी, लेकिन इस योजना पर कार्य बिल्कुल थम सा गया है. पुलिस ने नये थानों के गठन प्रक्रिया को भी निश्चित समय के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता है. इसलिए नये थानों के गठन पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version