सीयू : बीए पार्ट थ्री के नतीजे आज
कोलकाता : बीए, बीएससी और बीकॉम पार्ट थ्री (ऑनर्स एंड मेजर) के नतीजे शुक्रवार को घोषित किये जायेंगे. कलकत्ता विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर इसके नतीजे तीन बजे से घोषित किये जायेंगे. छात्र विवि की वेबसाइट पर अपना रोल नंबर डाल कर नतीजा देख सकते हैं. कॉलेज वाइस गैजेट्स व मार्कशीट कॉलेज के प्राधिकृत प्रतिनिधि कलकत्ता […]
कोलकाता : बीए, बीएससी और बीकॉम पार्ट थ्री (ऑनर्स एंड मेजर) के नतीजे शुक्रवार को घोषित किये जायेंगे. कलकत्ता विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर इसके नतीजे तीन बजे से घोषित किये जायेंगे. छात्र विवि की वेबसाइट पर अपना रोल नंबर डाल कर नतीजा देख सकते हैं.
कॉलेज वाइस गैजेट्स व मार्कशीट कॉलेज के प्राधिकृत प्रतिनिधि कलकत्ता विश्वविद्यालय के रिजल्ट (मेजर) व कंप्यूटर सेल वन सेक्शन से संग्रहित कर सकते हैं. यह जानकारी कलकत्ता विश्वविद्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी.