उत्तर कोलकाता संसदीय क्षेत्र का कामकाज संभालेंगी नयना

पार्टी ने सौंपी जिम्मेदारी सुदीप बंद्योपाध्याय अभी भी अस्वस्थ हैं कोलकाता : महानगर के उत्तर कोलकाता लोकसभा क्षेत्र के तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय अभी भी अस्वस्थ हैं, इसलिए पार्टी का कामकाज देखने के लिए पार्टी ने सांसद की पत्नी व विधायक नयना बंद्योपाध्याय को उत्तर कोलकाता संसदीय क्षेत्र में पार्टी का कामकाज संभालने का जिम्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 8:18 AM
पार्टी ने सौंपी जिम्मेदारी
सुदीप बंद्योपाध्याय अभी भी अस्वस्थ हैं
कोलकाता : महानगर के उत्तर कोलकाता लोकसभा क्षेत्र के तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय अभी भी अस्वस्थ हैं, इसलिए पार्टी का कामकाज देखने के लिए पार्टी ने सांसद की पत्नी व विधायक नयना बंद्योपाध्याय को उत्तर कोलकाता संसदीय क्षेत्र में पार्टी का कामकाज संभालने का जिम्मा सौंपा है.
विधायक नयना बंद्योपाध्याय के साथ-साथ निगम के एमएमआइटी अतिन घोष व तृणमूल कांग्रेस नेता स्वपन समाद्दार को भी इस क्षेत्र में पार्टी के कार्यकलापों को देखने का निर्देश दिया गया है. जानकारी के अनुसार, रोजवैली कांड में महीनों जेल हिरासत में रहने के बाद सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की शारीरिक स्थिति काफी कमजोर हो गयी है. फिलहाल उनका एसएसकेएम में इलाज किया जा रहा है.
वह उत्तर कोलकाता तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं. उनकी शारीरिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उनको पार्टी के कामकाज से दूर रखा गया है आैर उनके जगह पर उनकी पत्नी व विधायक नयना बंद्योपाध्याय को उत्तर कोलकाता तृणमूल कांग्रेस क्षेत्र में पार्टी के कामकाज व गतिविधियों पर नजर रखेंगी.
गौरतलब है कि उत्तर कोलकाता संसदीय क्षेत्र तृणमूल कांग्रेस के लिए काफी महत्वपूर्ण है, इसलिए तृणमूल कांग्रेस यहां अपनी पकड़ कमजोर नहीं करना चाहती. तृणमूल कांग्रेस की ओर से अगले महीने शहीद दिवस भी मनाया जायेगा, इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के लिए तृणमूल ने यह फैसला लिया है.