अब एक क्लिक में मिलेगी कोलकाता पुलिस की मदद
कोलकाता : आम लोगों की सुविधा के लिए कोलकाता पुलिस की तरफ से गुरुवार को बंधू कोलकाता नामक ऐप लांच किया गया. कोलकाता पुलिस की तरफ से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (1) विनित गोयल ने लालबाजार में इस एेप को लांच कर इसकी खूबियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एनड्रॉयड मोबाइल यूजर्स इस […]
कोलकाता : आम लोगों की सुविधा के लिए कोलकाता पुलिस की तरफ से गुरुवार को बंधू कोलकाता नामक ऐप लांच किया गया. कोलकाता पुलिस की तरफ से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (1) विनित गोयल ने लालबाजार में इस एेप को लांच कर इसकी खूबियों के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि एनड्रॉयड मोबाइल यूजर्स इस एेप को प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में लोड करने के बाद इसके जरिये महिलाएं व युवतियां मुसीबत की घड़ी में पुलिस की मदद तुरंत ले सकेंगी. सिर्फ एक बटन दबाने से लालबाजार के 100 नंबर पर पुलिस को उनके लोकेशन की जानकारी मिलेगी, जिससे पुलिस तुरंत पलक झपकते मदद के लिए मौजूद होगी.
इसके अलावा किसी भी सामान जैसे मोबाइल, पैनकार्ड, पासपोर्ट जैसे कई खोये वस्तु की इजीडी भी दर्ज करा सकेंगे. उन्हें थाने में आने की आवश्यकता नहीं होगी. सिर्फ यही नहीं, अपनी शिकायतों का ऑनलाइन स्टेटस भी वे जान सकेंगे. इसके अलावा भविष्य में भी इसमें कई नयी सुविधाएं जोड़ी जायेंगी, जिससे आम लोग अपने मोबाइल के जरिये ही अपनी समस्या का समाधान कर सकेंगे.