पंचायत चुनाव के दौरान जिलों में रहें मंत्री
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे पंचायत चुनाव के दौरान अपने जिलों में रहें. सुश्री बनर्जी ने सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान मंत्रियों को यह निर्देश दिया. वरिष्ठ मंत्री के अनुसार, सुश्री बनर्जी ने मंत्रियों को निर्देश दिया कि राइटर्स बिल्डिंग की जगह चुनाव […]
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे पंचायत चुनाव के दौरान अपने जिलों में रहें. सुश्री बनर्जी ने सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान मंत्रियों को यह निर्देश दिया. वरिष्ठ मंत्री के अनुसार, सुश्री बनर्जी ने मंत्रियों को निर्देश दिया कि राइटर्स बिल्डिंग की जगह चुनाव के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र में ध्यान केंद्रित करें.
आम लोगों के साथ संपर्क में रहें. उनकी शिकायतें सुनें और उनका समाधान करने की कोशिश करें. इसके साथ ही आम लोगों के बीच जायें और दो सालों में राज्य सरकार की उपलब्धियों को लोगों को बतायें. दो साल की सरकार के दौरान सरकार की विवशता के संबंध में लोगों को जानकारी दें.
सुश्री बनर्जी ने कहा कि दो साल हो गये. वाम मोरचा शासन के दौरान राज्य की आर्थिक स्थिति बदहाल हो गयी है और केंद्र सरकार से कोई मदद नहीं मिली है. पंचायत चुनाव में कांग्रेस, माकपा व भाजपा एकजुट हो गयी हैं. इन सभी से तृणमूल कांग्रेस को मुकाबला करना है.