कालचीनी के चाय बागान में मिला हाथी का शव
अलीपुरद्वार. रविवार की सुबह अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक के भरनाबाड़ी चाय बागान के 14 नंबर सेक्शन में एक मादा हाथी का शव बरामद किया गया. स्थानीय लोगों ने हाथी का शव देखने के बाद वन विभाग के हैमिल्टनगंज रेंज के भरनाबाड़ी बीट ऑफिस को खबर दी. खबर पाकर बीट इंचार्ज अनूप कुमार सेनगुप्त और […]
अलीपुरद्वार. रविवार की सुबह अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक के भरनाबाड़ी चाय बागान के 14 नंबर सेक्शन में एक मादा हाथी का शव बरामद किया गया. स्थानीय लोगों ने हाथी का शव देखने के बाद वन विभाग के हैमिल्टनगंज रेंज के भरनाबाड़ी बीट ऑफिस को खबर दी.
खबर पाकर बीट इंचार्ज अनूप कुमार सेनगुप्त और अन्य वनकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. श्री सेनगुप्त ने बताया कि प्राथमिक जांच में हाथी के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है. आशंका है कि चाय बागान में कीटनाशक का छिड़काव किया गया था. शनिवार को हुई बारिश से कीटनाशकवाला पानी बहकर नाले में पहुंचा, जिसे पीने से हाथी की मौत हुई होगी. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही हाथी की मृत्यु के बारे में ठीक से पता चला पायेगा. कुछ अधिकारियों को भी घटना की खबर दे दी गयी है. दूसरी तरफ चाय बागान श्रमिकों ने मृत हाथी के शव पर फूल चढ़ाकर उसकी पूजा-अर्चना की.