profilePicture

कोलकाता पुलिस में जल्द जुड़ेगा नौवां डिवीजन

वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों ने पुलिस आयुक्त को भेजा प्रस्ताव अब तक आठ डिवीजन में विभक्त था महानगर नौवें ईस्ट डिवीजन में शामिल होंगे पांच थाने कोलकाता : कोलकाता पुलिस के क्षेत्र में अब तक कुल आठ डिवीजन हुआ करते थे. जल्द नौवां डिवीजन कोलकाता पुलिस में जुड़ने जा रहा है. इसका नाम ईस्ट डिवीजन रखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2017 9:59 AM
वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों ने पुलिस आयुक्त को भेजा प्रस्ताव
अब तक आठ डिवीजन में विभक्त था महानगर
नौवें ईस्ट डिवीजन में शामिल होंगे पांच थाने
कोलकाता : कोलकाता पुलिस के क्षेत्र में अब तक कुल आठ डिवीजन हुआ करते थे. जल्द नौवां डिवीजन कोलकाता पुलिस में जुड़ने जा रहा है. इसका नाम ईस्ट डिवीजन रखा गया है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक नये डिवीजन में कुल पांच थानों को संयुक्त किये जाने का प्रसताव दिया गया है.
प्रगति मैदान थाना, आनंदपुर पुलिस स्टेशन, पूर्व यादवपुर पुलिस स्टेशन, पंचशायर थाना और कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स थाना को ईस्ट विभाग में शामिल किया जायेगा. ज्ञात हो कि कोलकाता पुलिस के क्षेत्र में अब तक नॉर्थ डिवीजन, ईस्ट सब अर्बन डिवीजन, सेंट्रल डिवीजन, साउथ डिवीजन, साउथ सब अर्बन डिवीजन, पोर्ट डिवीजन, साउथ वेस्ट डिवीजन और यादवपुर डिवीजन थे. ईस्ट डिवीजन के तौर पर नौवां डिवीजन जोड़ा जायेगा.
लालबाजार सूत्र बताते हैं कि साउथ वेस्ट डिवीजन के अंतर्गत कई थाने संयुक्त हैं, जिनका क्षेत्रफल काफी ज्यादा है. इतने बड़े आकार और क्षेत्रफल के थानों को स्वाभाविक तौर पर संचालन करना एक डिवीजन के डीसी के लिए कठिन काम हो रहा था. इसके लिए नया डिवीजन खोलने के बारे में जल्द अंतिम फैसला लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version