10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवस की आग से मां-बेटी का रिश्ता तार-तार

सिलीगुड़ी. एक बेटी को मां के प्रेमी के साथ निकाह करने से मर जाना अच्छा लगा. पिछले एक वर्ष से निकाह के लिए दबाव बनया जा रहा था. उसके बाद युवती ने आत्महत्या की कोशिश की. सोमवार सुबह यह घटना सिलीगुड़ी से सटे फूलबाड़ी इलाके में घटी है. काफी गंभीर हालत में युवती को उत्तर […]

सिलीगुड़ी. एक बेटी को मां के प्रेमी के साथ निकाह करने से मर जाना अच्छा लगा. पिछले एक वर्ष से निकाह के लिए दबाव बनया जा रहा था. उसके बाद युवती ने आत्महत्या की कोशिश की. सोमवार सुबह यह घटना सिलीगुड़ी से सटे फूलबाड़ी इलाके में घटी है. काफी गंभीर हालत में युवती को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया है. माटिगाड़ा थाना अंतर्गत मेडिकल पुलिस चौकी की पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

अपनी हवस बुझाने के लिये एक मां ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दी. प्रेमी को अपने कब्जे में रखने के लिए उस महिला ने अपनी बेटी को भी उसके गले बांधने को तैयार थी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक वर्ष से थाइरूल निशा अपने प्रेमी रमजान अली से निकाह करने का दवाब बेटी पर डाल रही थी. जबिक वह इस निकाह से साफ इंकार कर चुकी थी.

इंकार करने पर थाइरूल व रमजान दोनों ने उस पर जुल्म ढाहना शुरू कर दिया. दोनों से तंग आकर युवती ने आत्महत्या करने का फैसला लिया. ईद के चांद का दीदार करने के बाद युवती ने खुद को फांसी पर लटका दिया. बेटी को फांसी पर लटकता देखकर थाइरूल निशा काफी घबरा गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया. मेडिकल प्रबंधन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. तब जाकर यह मामला सामने आया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आत्महत्या की वजह ढूंढ़ने में जुट गयी है. पुलिस दो दिशा में तहकीकात कर रही है. पुलिस का मानना है कि रमजान का दिल थाइरूल निशा की बेटी पर आ गया होगा और उसने उससे निकाह की शर्त रखी होगी. या फिर थाईरूल निशा और रमजान अली अपने अवैध रिश्ते को बरकरार रखने के लिये बेटी को बकरा बनाने की ठानी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें