2020 तक शुरू हो जायेगी इस्ट-वेस्ट मेट्रो सेवा
हावड़ा. हावड़ा मैदान में चल रहे इस्ट-वेस्ट मेट्रो रेलवे के कार्यों का मुआयना करने पहुंचे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल ने कहा कि वर्ष 2020 तक यह परिसेवा शुरू हो जायेगी. चेयरमैन ने कहा कि दोनों सुरंगों का कार्य पूरा हो चुका है और इस परियोजना को लेकर सारी बाधाएं भी समाप्त हो चुकी […]
हावड़ा. हावड़ा मैदान में चल रहे इस्ट-वेस्ट मेट्रो रेलवे के कार्यों का मुआयना करने पहुंचे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल ने कहा कि वर्ष 2020 तक यह परिसेवा शुरू हो जायेगी. चेयरमैन ने कहा कि दोनों सुरंगों का कार्य पूरा हो चुका है और इस परियोजना को लेकर सारी बाधाएं भी समाप्त हो चुकी हैं.
उम्मीद है कि कार्य तय समय में समाप्त कर लिया जायेगा. दौरे पर उनके साथ रेलवे अधिकारियों की टीम में पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरींद्र राव, दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल, मेट्रो के महाप्रबंधक विश्वेश चौबे, केएमआरसीएल के अतिरिक्त महाप्रबंधक सतीश कुमार, प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग के निदेशक परशुराम सिंह और महाप्रबंधक (प्रशासक) एके नंदी शामिल थे. उल्लेखनीय है कि यह देश की अपनी तरह की पहली अंडर रिवर परियोजना है.
नदी के नीचे सुरंग, कोलकाता में रेलवे के 16.6 किमी लंबे इस्ट-वेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट का अहम हिस्सा है. यह 520 मीटर लंबी दोहरी सुरंग है. इसका निर्माण नदी के तल से लगभग 30 मीटर नीचे किया गया है.