कसबा : मॉल के निकट महिला से मोबाइल छीन कर भागा बदमाश

कोलकाता. कसबा इलाके में एक मॉल के बाहर एक महिला के हाथ से कीमती मोबाइल छीन कर बदमाश फरार हो गया. पीड़ित महिला का नाम विदिशा दंडपत है. वह न्यू अलीपुर की रहनेवाली है. इस घटना के बाद उन्होंने इसकी शिकायत कसबा थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में उन्हो‍ंने पुलिस को बताया कि खरीदारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 7:37 AM
कोलकाता. कसबा इलाके में एक मॉल के बाहर एक महिला के हाथ से कीमती मोबाइल छीन कर बदमाश फरार हो गया. पीड़ित महिला का नाम विदिशा दंडपत है. वह न्यू अलीपुर की रहनेवाली है.

इस घटना के बाद उन्होंने इसकी शिकायत कसबा थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में उन्हो‍ंने पुलिस को बताया कि खरीदारी करने के बाद वह मॉल के बाहर खड़ी होकर गाड़ी का इंतजार कर रही थी. अचानक एक युवक उसके पास आकर खड़ा हुआ. वह कुछ समझ सकती, इसके पहले ही तेजी से उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन कर युवक फरार हो गया. काफी शोर मचाने के बावजूद उसे किसी की मदद नहीं मिली.

महिला ने इसकी शिकायत कसबा थाने में दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि अब तक मोबाइल छीननेवाले बदमाश का पता नहीं चल सका है.

Next Article

Exit mobile version