देव के बयान पर घमसान

कोलकाता: बांग्ला फिल्मों के अभिनेता और तृणमूल के घाटाल के उम्मीदवार देव पर महिलाओं को लेकर विवादास्पद बयान देने का आरोप लगा है. आरोप है कि एक बांग्ला समाचारपत्र से बातचीत में देव ने कहा है कि लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां दुष्कर्म के समान है. यह पूछे जाने पर कि क्या वह चुनाव का आनंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2014 10:20 AM

कोलकाता: बांग्ला फिल्मों के अभिनेता और तृणमूल के घाटाल के उम्मीदवार देव पर महिलाओं को लेकर विवादास्पद बयान देने का आरोप लगा है. आरोप है कि एक बांग्ला समाचारपत्र से बातचीत में देव ने कहा है कि लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां दुष्कर्म के समान है. यह पूछे जाने पर कि क्या वह चुनाव का आनंद ले रहे हैं. आरोप है कि जवाब में देव ने कहा कि यह सबकुछ दुष्कर्म के समान है.

या तो आनंद लीजिये या चिल्लाइये. राजनीतिक दलों ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जतायी है और चुनाव आयोग से इस बाबत शिकायत करने की बात भी कही है. माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि इस बयान की वह कड़ी निंदा करते हैं. खासकर उसवक्त जब ऐसा बयान युवाओं के रोल मॉडल के तौर पर जाने जानेवाले की ओर से आती है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक व्यक्ति लोकतंत्र की तुलना अपराध से करता है और चुनाव लड़कर संसद का प्रतिनिधित्व करना चाहता है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि तृणमूल ने अपने तीन वर्ष के शासनकाल में यह सुनिश्चित कर लिया है कि बंगाल देश की दुष्कर्म राजधानी बन जाये. महिलाओं के खिलाफ इस राज्य में देश भर में सर्वाधिक अपराध होते हैं. घाटाल के लोगों को अपने वोट के जरिये इसका प्रतिवाद करना चाहिए. सभी राजनीतिक दलों ने देव की उम्मीदवारी को खारिज करने की मांग की है. इस संबंध में देव की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है. कांग्रेस नेता ओपी मिश्र ने देव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि प्रशासन को तत्काल कदम उठाना चाहिए. महिलाओं के लिए आंदोलन करने वाली शास्वती घोष ने काह कि ऐसे बयान महिलाओं का अपमान है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे भी उम्मीदवार मैदान में हैं.

Next Article

Exit mobile version