उन्होंने कहा कि पूछताछ के नाम पर पुलिस लगातार उन्हें परेशान कर रही है. जिस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है, उससे संबंधित सवाल उनसे नहीं पूछे जा रहे हैं. सिर्फ नारद स्टिंग कांड के बारे में पूछताछ की जा रही है. पुलिस अत्याचार के खिलाफ वह बुधवार से अनशन शुरू करेंगे.
Advertisement
आज से अनशन शुरू करेंगे मैथ्यू
कोलकाता. बिहार के पूर्व सांसद डीपी यादव से फोन पर रंगदारी मांगने के मामले में जुड़े होने के आरोप में नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यू सैम्युअल से मंगलवार को फिर मोचीपाड़ा थाने में पूछताछ की गयी. मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे मैथ्यू थाने पहुंचे. शाम सात बजे के करीब वह थाने से बाहर निकले. उन्होंने […]
कोलकाता. बिहार के पूर्व सांसद डीपी यादव से फोन पर रंगदारी मांगने के मामले में जुड़े होने के आरोप में नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यू सैम्युअल से मंगलवार को फिर मोचीपाड़ा थाने में पूछताछ की गयी. मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे मैथ्यू थाने पहुंचे. शाम सात बजे के करीब वह थाने से बाहर निकले.
बुधवार से वह दोपहर एक बजे बयान दर्ज कराने थाने आयेंगे, लेकिन ना खाना खायेंगे और ना दवा. गौरतलब है कि इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि यदि पुलिस उन्हें बेवजह परेशान करती है, तो वह अनशन करेंगे. मंगलवार को भी उनसे नया सवाल नहीं पूछा गया. पुलिस के अत्याचार के खिलाफ वह कानूनी विशेषज्ञों की राय भी ले रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह उन्हें फंसाने की एक साजिश है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मैथ्यू सैम्युअल से शुरुआत में जो सवाल पूछे गये थे, वे अब तक उनके सटीक जवाब नहीं दे सके हैं. इस कारण उनसे पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement