प्लास्टिक दुकान में आग

कोलकाता. बड़ाबाजार इलाके के रवींद्र सरणी में मंगलवार रात को प्लास्टिक दुकान सह गोदाम में आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गयी. घटना रात 8.30 बजे के करीब की है. खबर पाकर बड़ाबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से दूर ले जाने में जुट गयी. इलाके के लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2017 8:03 AM
कोलकाता. बड़ाबाजार इलाके के रवींद्र सरणी में मंगलवार रात को प्लास्टिक दुकान सह गोदाम में आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गयी. घटना रात 8.30 बजे के करीब की है. खबर पाकर बड़ाबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से दूर ले जाने में जुट गयी. इलाके के लोगों के मुताबिक कैनिंग स्ट्रीट के निकट रवींद्र सरणी स्थित तीन मंजिली इमारत के ग्राउंड फ्लोर में स्थित प्लास्टिक की एक दुकान के अंदर से तेज धुआं निकलते देखा गया.

सूचना मिलने के बाद दमकल के चार इंजनों के साथ मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गये. हाउड्रोलिक लडार की मदद से पांच से ज्यादा लोगों को इमारत की ऊपरी मंजिल से सुरक्षित नीचे उतारा गया. इधर दमकलकर्मी आग के स्त्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच खबर पाकर दमकल मंत्री व कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी भी मौके पर पहुंचे.

उन्होंने बताया कि आग की खबर पाकर दमकलकर्मियों ने तत्परता दिखायी और अविलंब मौके पर पहुंचे, जिससे आग आसपास नहीं फैल पायी. आग के स्त्रोत का पता लगाने के बाद लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद उस पर काबू पा लिया गया. करीब 9.45 बजे आग पर काबू पाया गया. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग में लाखों के नुकसान का अनुमान है. आग लगने का प्राथमिक कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version